नवंबर में ESIC से जुड़े 9.33 लाख नए सदस्य, तीन साल में जुड़े हैं 4.5 करोड़ से ज्यादा नए मेंबर

Jan 26, 2021
Source: jagran.com

नई दिल्ली, पीटीआइ। एंप्लॉइज स्टेट इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (ईएसआइसी) की सामाजिक सुरक्षा योजना से नवंबर, 2020 में करीब 9.33 लाख नए लोग जुड़े। इससे पिछले महीने यानी अक्टूबर, 2020 में 11.99 लाख नए लोग जुड़े थे। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की ताजा रिपोर्ट में यह बात सामने आई है।
कोरोना महामारी के कारण ईएसआइसी से जुड़ने वाले लोगों की संख्या में तेज गिरावट आई थी। अप्रैल में 2.63 लाख, मई में 4.89 लाख, जून में 8.87 लाख, जुलाई में 7.63 लाख, अगस्त में 9.5 लाख और सितंबर में 11.58 लाख नए सदस्य ईएसआइसी की सामाजिक सुरक्षा योजना से जुड़े थे।  

इससे पहले, फरवरी और मार्च, 2020 में क्रमश: 11.83 लाख और 8.21 लाख नए सदस्य जुड़े थे। आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर, 2017 से नवंबर, 2020 तक कुल 4.5 करोड़ लोग ईएसआइसी से जुड़े थे।एनएसओ की रिपोर्ट ईएसआइसी, ईपीएफओ और पेंशन फंड रेगुलेटरी डेवलपमेंट अथॉरिटी की विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़े लोगों के पेरोल डाटा पर आधारित है।
एनएसओ ने अप्रैल, 2018 से इस संबंध में डाटा जारी करने की शुरुआत की थी। 

इसमें सितंबर, 2017 से डाटा जुटाए गए थे। एनएसओ ने कहा कि रिपोर्ट से संगठित क्षेत्र में रोजगार की स्थिति का अनुमान लगता है।
हालांकि, आंकड़े कई अलग-अलग स्रोतों से जुटाए जाते हैं, इसलिए कुछ आंकड़े एक से ज्यादा जगह पर भी हो सकते हैं। इसलिए इससे रोजगार की पूरी तरह सही तस्वीर सामने नहीं आती है।रिपोर्ट के मुताबिक, ईपीएफओ से नए जुड़े लोगों की संख्या नवंबर, 2020 में 10.10 लाख रही, जो अक्टूबर, 2020 में 10.56 लाख थी। सितंबर, 2017 से नवंबर, 2020 तक इससे कुल करीब 3.85 करोड़ नए सदस्य जुड़े।

 

आपकी राय !

Gujaraat में अबकी बार किसकी सरकार?

मौसम