जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद जनपद के गांव गांव में स्वच्छता की अलख जगाने के उद्देश्य से आईएमटी कॉलेज में स्वच्छता महोत्सव संपन्न

Aug 28, 2019

जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद जनपद के गांव गांव में स्वच्छता की अलख जगाने के उद्देश्य से आईएमटी कॉलेज में स्वच्छता महोत्सव संपन्न

जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद जनपद के गांव गांव में स्वच्छता की अलख जगाने के उद्देश्य से आईएमटी कॉलेज में स्वच्छता महोत्सव संपन्न जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने महत्वपूर्ण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी जनपद को प्रदेश के स्थान पर देश में प्रथम स्थान दिलाने का किया आह्वान व्यक्तियों के स्वस्थ बने रहने में स्वच्छता कार्यक्रम की महत्वपूर्ण भूमिका, प्रत्येक नागरिक प्रतिदिन 15 मिनट स्वच्छता पर करें कार्य। जनपद में राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन ग्रामीण के अंतर्गत 14 अगस्त से 25 सितंबर तक चल रहा है सर्वेक्षण अभियान, अधिक से अधिक नागरिक स्वच्छता एप से जुड़ते हुए अपनी सहभागिता कराएं दर्ज जनपद के समस्त ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता की अलख जगाने के उद्देश्य से जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में आई एम टी कॉलेज में स्वच्छता महोत्सव का आयोजन किया गया। आयोजित इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में जनपद के समस्त प्रधानों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय ने आयोजित महत्वपूर्ण कार्यक्रम को विधिवत रूप से शुभारंभ करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि मनुष्य के जीवन में स्वच्छता की महत्वपूर्ण भूमिका है हमें समाज के सभी नागरिकों को स्वस्थ बने रहने के लिए स्वच्छता पर विशेष बल देना होगा। अतः जनपद के समस्त ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर में स्वच्छता की अलख जगाने में जनपद के प्रधान गणों, अन्य जनप्रतिनिधियों, स्वैच्छिक संस्थाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। अतः सभी प्रधान गण अपने अपने गांव में घर घर में स्वच्छता की अलख जगाए ताकि सभी ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को स्वस्थ बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन ग्रामीण के अंतर्गत विगत वर्ष भी जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के संबंध में विशेष अभियान संचालित करते हुए ऐसा कीर्तिमान स्थापित किया गया था, जिससे स्वच्छता सर्वेक्षण में जनपद गाजियाबाद को पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था। उन्होंने समस्त नागरिकों को बधाई देते हुए कहा कि हमें विगत वर्ष से भी अधिक प्रयास करते हुए गांव गांव में स्वच्छता की ऐसी अलख जगानी है कि इस बार राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन ग्रामीण के अंतर्गत 14 अगस्त से 25 सितंबर तक चलने वाले सर्वेक्षण अभियान में जनपद गाजियाबाद को पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त हो सके। इस कार्य में सभी ग्राम प्रधानों की एवं ग्राम वासियों की महत्वपूर्ण भूमिका है।

यह भी पढ़े-

सोने की चमक रिकॉर्ड स्‍तर पर, 39 हजार के पार पहुंची कीमत, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/gold-shine-reached-record-level-price-reached-39-thousand

सरकार के द्वारा प्रेरणा स्वरुप स्वच्छता के कार्यक्रम निरंतर रूप से संचालित किए जा रहे हैं हमें समस्त नागरिकों को स्वस्थ बनाने में स्वच्छता कार्यक्रम की महत्ता को समझना होगा और जनपद के समस्त ग्रामों में लगातार जागरूकता कार्यक्रम संचालित करते हुए घर-घर में स्वच्छता की अलख जगानी होगी ताकि जनपद के प्रत्येक गांव में प्रत्येक नागरिक इस कार्यक्रम पर विशेष बल देकर अपने को स्वस्थ बना सकें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने यह भी आह्वान किया कि स्वच्छता कार्यक्रम में हमें सफाई कर्मियों पर आधारित नहीं रहना चाहिए  सभी नागरिकों को प्रत्येक दिन 10 से 15 मिनट नियमित रूप से समय निकालकर अपने घरों के अंदर एवं अपने घरों के आसपास स्वच्छता कार्यक्रम में स्वयं प्रतिभाग करना चाहिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त नागरिकों का यह भी आह्वान किया कि स्वच्छता एप के माध्यम से अधिक से अधिक नागरिक जुड़कर इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता बढ़ाएं। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर स्वच्छता के संबंध में गांधी जी के सपनों को साकार करने के उद्देश्य से भारत के मा. प्रधानमंत्री के द्वारा आगामी 2 अक्टूबर से पॉलिथीन मुक्त भारत बनाने की घोषणा की गई है। अतः इस दिशा में समस्त ग्राम प्रधान अभी से अपने अपने गांव में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें और प्रत्येक गांव को पॉलिथीन मुक्त बनाने में सभी प्रधान एवं ग्रामीण जन अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। इस महत्वपूर्ण अवसर पर स्वच्छता कार्यक्रम में जिन प्रधानों के द्वारा अच्छा कार्य किया गया है उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। महत्वपूर्ण कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी रमेश रंजन ने भी ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े हुए अधिकारियों को सरकार एवं शासन की मंशा के अनुरूप स्वच्छता कार्यक्रम संचालित करने के लिए निर्देशित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में जनपद के समस्त ग्राम प्रधानों एवं गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा भाग लिया गया। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद।

यह भी पढ़े-

जनपद गाजियाबाद में योग/ आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए जिलाधिकारी की पहल, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/district-magistrates-initiative-to-promote-yoga-ayurveda-in-district-ghaziabad

आपकी राय !

uniform civil code से कैसे होगा बीजेपी का फायदा ?

मौसम