CBDT की सफाई- आयकर विभाग नहीं कर रहा सोशल मीडिया की निगरानी
CBDT की सफाई- आयकर विभाग नहीं कर रहा सोशल मीडिया की निगरानी
अकसर ऐसी खबरें आती रहती हैं कि आयकर अधिकारी आपके सोशल मीडिया अकाउंट की जासूसी कर रहे हैं. लेकिन अब इन खबरों को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने सिरे से खारिज कर दिया है. सीबीडीटी के चेयरमैन पीसी मोदी ने कहा, ''अगर आपको लगता है कि आयकर अधिकारी आपकी अघोषित आय की जांच के लिए सोशल मीडिया पोस्ट की जासूसी करते हैं, उनके विदेशों में घूमने और महंगी खरीदारी की फोटो पर निगरानी रखते हैं, तो यह गलत धारणा है.''
पीसी मोदी के मुताबिक आयकर विभाग को इस तरह के तौर-तरीके अपनाने की जरूरत नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि विभाग के पास बड़े लेनदेन से जुड़े आंकड़े विभिन्न एजेंसियों के जरिए आते हैं. आयकर विभाग के पास आंकड़ों का विश्लेषण करने की एक सुदृढ़ व्यवस्था है. इस वजह से ऐसे लेनदेन के स्रोत और जगह की जानकारी उसे मिल जाती है.
यह भी पढ़े-
अवैध हड़तालों में लिप्त वकीलों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई ? सुप्रीम कोर्ट ने इउक और स्टेट बार काउंसिल से पूछा, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/what-action-was-taken-against-the-lawyers-involved-in-illegal-strikes-supreme-court-asks-ike-and-state-bar-council
दरअसल, सीबीडीटी चेयरमैन से पूछा गया था कि क्या आयकर अधिकारी या आयकर विभाग लोगों के फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम या अन्य सोशल मीडिया हैंडल पर निगरानी रखते हैं. इसी का जवाब देते हुए सीबीडीटी चेयरमैन ने ये बातें कहीं. बता दें कि सीबीडीटी आयकर विभाग के लिए नीतियां बनाने वाला शीर्ष निकाय है.
प्री-फिल्ड आईटीआर से होगी आसानी
सीबीडीटी प्रमुख ने इसके साथ ही यह भी बताया कि आयकर विभाग जल्द ही प्री-फिल्ड आईटीआर उपलब्ध कराएगा. इसके जरिए आयकर रिटर्न भरना आसान हो जाएगा. बता दें कि आम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्री-फिल्ड आईटीआर का जिक्र किया था. इस फॉर्म में आयकर रिटर्न भरने वाले आयकरदाताओं की प्री-लोडेड डिटेल होगी. इसमें संशोधन का विकल्प दिया जाएगा. मतलब यह कि अगर आप प्री-लोडेड फॉर्म में दिए गए आंकड़ों से इत्तेफाक नहीं रखते हैं तो बदलाव कर सकते हैं.
यह भी पढ़े-