कंपनियां तैयार, शोरूम खुलने का इंतजार

Apr 30, 2020

कंपनियां तैयार, शोरूम खुलने का इंतजार

दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियां उत्पादन के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रही हैं। उन्हें अब डीलरों के शोरूम खुलने का इंतजार है। कंपनियां मई में अपनी उत्पादन क्षमता के 50 फीसद तक उत्पादन कार्य करने में खुद को सक्षम बता रही है। कंपनियों का कहना है कि अभी घरेलू स्तर पर दोपहिया मांग का अनुमान नहीं लगाया जा सकता है। पूर्ण रूप से लॉकडाउन हटने के बाद ही इस प्रकार का कोई अनुमान लगाया जा सकता है।

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के निदेशक (सेल्स व मार्केटिंग) वाईएस गुलेरिया ने बताया कि उनकी कंपनी उत्पादन के लिए तैयार है और उनकी दो-तीन यूनिट को उत्पादन की मंजूरी भी मिल गई है। वहां सैनिटाइज करने से लेकर उत्पादन संबंधी अन्य प्रकार की तैयारियां चल रही हैं। लेकिन उत्पादन के लिए सबसे जरूरी चीज है उस वस्तु की खपत। इसके अलावा सप्लाई चेन भी पूरी तरह से चालू होने पर ही उत्पादन को पूर्ण गति दी जा सकती है। इन दोनों ही मामले में अभी रुकावट है। उन्होंने बताया कि पुणो जैसे रेड जोन वाले इलाके में अभी उत्पादन मुश्किल है। कंपनी मांग को लेकर आश्वस्त नहीं है।

बजाज ऑटो के मुताबिक कंपनी को पंतनगर स्थित प्लांट को पूरी क्षमता के साथ चलाने की इजाजत मिल गई है। प्रबंधकों का मानना है कि डीलरशिप के पूरी तरह से चालू होने पर ही प्लांट पूर्ण रूप से उत्पादन कर सकता है। कंपनी मई में 50 फीसद क्षमता पर उत्पादन कर सकती है। एक-दो फीसद डीलर के काम करने से उत्पादन में गति नहीं आ सकती है।

पैसेंजर कार के उत्पादन में हो सकती है देरी कार कंपनियां उत्पादन शुरू करने के मामले में थोड़ी धीमी दिख रही है। कंपनियों ने बताया कि पैसेंजर कार का स्टॉक 2.5-3 लाख के बीच है। प्रतिमाह की बिक्री भी इस स्टॉक से कम है। ऐसे में डीलर पुरानी कारों की बिक्री होने के बाद ही नई कार लेना चाहेगा क्योंकि एक सीमा तक ही डीलर स्टॉक रख सकता है। इस स्थिति में जून महीने में ही कार कंपनियों के उत्पादन में तेजी आने की संभावना है।

यह भी पढ़े-

फर्जी अध्यापकों पर गिरी गाज, 2823 की बर्खास्तगी वैध करार http://uvindianews.com/news/fake-teachers-fall-2823-dismissal-valid