होटल, रेस्टोरेंट के रसोई घर का निरीक्षण कर सकेंगे ग्राहक

Nov 08, 2019

होटल, रेस्टोरेंट के रसोई घर का निरीक्षण कर सकेंगे ग्राहक

अहमदाबाद : गुजरात में अब किसी होटल या रेस्टोरेंट में खाने की कोई शिकायत हो या रसोई घर देखना हो तो ग्राहक उसे देख सकेंगे और इस्तेमाल की जा रही वस्तुओं का निरीक्षण भी कर सकेंगे। गुजरात सरकार ने एक सकरुलर जारी कर ग्राहकों के हित में यह प्रावधान किया है।

गुजरात में पिछले एक महीने में करीब छह प्रतिष्ठित होटलों में ग्राहकों ने खाने में कीड़े मिलने की शिकायत की थी। इस कारण कई बार ग्राहकों और होटल कर्मचारियों के बीच मारपीट हुई और थाने में केस हुए। मनपा अधिकारियों ने अहमदाबाद में मैकडोनाल्ड के होटल के पीजा में कीड़ा मिलने के बाद उसे सील कर दिया था।

गुजरात सरकार ने ग्राहकों के स्वास्थ्य के साथ हो रहे खिलवाड़ को देखते हुए यह सकरुलर जारी कर प्रदेश के तमाम महानगरपालिका और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आदेश दिया है कि होटल, कैंटीन और रेस्टोरेंट की रसोई के बाहर नो इंट्री का बोर्ड लगा हो तो उसे तत्काल हटवाएं और होटल संचालकों से बात कर ग्राहकों को रसोई के अंदर की स्थिति देखने के लिए अलग से दरवाजा लगवाएं।

गुजरात सरकार के इस कदम का होटल संचालकों ने स्वागत किया है। होटल संचालकों ने कहा कि सरकार का सकरुलर ग्राहकों के साथ ही उनके के लिए फायदेमंद साबित होगा।

यह भी पढ़े-

एनजीटी ने कहा- लोगों की कब्र पर नहीं किया जा सकता औद्योगिक विकास, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/the-ngt-said-industrial-development-cannot-be-done-at-peoples-graves