हाईस्कूल व इंटर के रिजल्ट पर निर्णय 20 अप्रैल के बाद
हाईस्कूल व इंटर के रिजल्ट पर निर्णय 20 अप्रैल के बाद
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर परीक्षा का परिणाम इधर कई वर्ष से अप्रैल या फिर मई के पहले पखवारे में घोषित होता रहा है। परीक्षा के बाद जल्द रिजल्ट देने की परंपरा इस बार टूटना तय है, वजह कोविड-19 का बढ़ता संक्रमण है। बोर्ड प्रशासन ने परीक्षाएं समय पर कराई और तय कार्यक्रम के मुताबिक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी शुरू हुआ लेकिन, शारीरिक दूरी और सभी को सुरक्षित रखने को देखते हुए मूल्यांकन रोक दिया गया था। उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने मंगलवार को वीडियो संदेश जारी कर आश्वस्त किया है कि बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन, हाईस्कूल व इंटर के रिजल्ट के संबंध में 20 अप्रैल के बाद निर्णय लिया जाएगा। ज्ञात हो कि यूपी बोर्ड की परीक्षाएं छह मार्च को पूरी हो गई थी। होली के बाद 16 मार्च से प्रदेश भर में एक साथ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी शुरू कराया गया था। तीन करोड़ से अधिक कॉपियां जल्द जांच ली जाएं इसलिए मूल्यांकन केंद्र व परीक्षकों की संख्या भी बढ़ाई गई थी। तैयारी थी कि यह कार्य दस दिन में पूरा हो जाए पर दो दिन ही मूल्यांकन हो सका।
यह भी पढ़े-
लॉकडाउन 0.2 में उद्योगों के लिए निर्देश नई दिल्ली http://uvindianews.com/news/instructions-for-industries-in-lockdown-0-2-new-delhi