सरकारी रिपोर्ट से हुआ खुलासा, छह साल में दो करोड़ लोग हुए बेरोजगार

Mar 27, 2019

सरकारी रिपोर्ट से हुआ खुलासा, छह साल में दो करोड़ लोग हुए बेरोजगार

उद्योग विहार (अप्रैल-2019) नई दिल्ली। राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय (एनएसएसओ) की रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2011-12 से लेकर वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान पांच साल में देश में पुरुष कार्यबल में करीब दो करोड़ की कमी आई. एनएसएस की इस रिपोर्ट को हाल ही में सरकार ने दबा दिया. एनएसएसओ की आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (पीएलएफएस) रिपोर्ट 2017-18 की समीक्षा में बताया गया है कि वर्ष 2017-18 के दौरान सिर्फ 28. 6 करोड़ पुरुष देश में रोजगार में थे जबकि 2011-12 में 30.4 करोड़ पुरुष रोजगार में थे. यह समीक्षा अभी सार्वजनिक नहीं हुई हैभारत का पुरुष कार्यबल 1993-94 में 21.9 करोड़ था, जिसके बाद पहली बार इसमें कमी दर्ज की गई है. पुरुष कार्यबल 2011-12 दौरान बढ़कर 30.4 करोड़ हो गया जबकि 2017-18 में घटकर 28.6 करोड़ रह गयापीए लएफएस की रिपोर्ट जुलाई 2017 से लेकर जून 2018 के बीच तैयार की गई

यह भी पढ़े-

21वीं सदी में भारत करेगा नेतृत्व, हमारी संस्कृति का होगा बोलबाला-सत्येन्द्र सिंह-Satendra Singh जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/india-will-lead-leadership-in-21st-century-our-culture-will-be-dominated

आपकी राय !

uniform civil code से कैसे होगा बीजेपी का फायदा ?

मौसम