जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय गंभीर कलेक्ट्रेट के सभागार में रेड क्रॉस सोसाइटी की बैठक में अध्यक्षता करते हुए मेंबर बनाने के लिए अधिकारियों को दिए गए निर्देश

Aug 06, 2019

जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय गंभीर कलेक्ट्रेट के सभागार में रेड क्रॉस सोसाइटी की बैठक में अध्यक्षता करते हुए मेंबर बनाने के लिए अधिकारियों को दिए गए निर्देश

जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद जनपद की रेड क्रॉस सोसाइटी को  प्रदेश में नहीं बल्कि पूरे देश में प्रथम स्थान पर लाने की कवायद शुरू जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय गंभीर, कलेक्ट्रेट के सभागार में रेड क्रॉस सोसाइटी की बैठक में अध्यक्षता करते हुए मेंबर बनाने के लिए अधिकारियों को दिए गए निर्देश अभियान संचालित करते हुए रेडक्रास सोसाइटी के अंतर्गत सदस्य बनाने की होगी कवायत जिन स्कूल कॉलेज से रेडक्रास की धनराशि सोसाइटी को उपलब्ध नहीं कराई गई है तत्काल उपलब्ध कराने के दिये निर्देश जनपद की रेड क्रॉस सोसाइटी की गतिविधियों को तेज करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के द्वारा कलेक्ट्रेट के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि अभियान संचालित करते हुए रेडक्रास सोसायटी के अधिक से अधिक सदस्य बनाने की कवायद को अंतिम रूप प्रदान किया जाए और यह कार्य इस स्तर तक किया जाए कि जनपद गाजियाबाद की  रेड क्रॉस सोसाइटी सदस्य सूची के मानकों में प्रदेश में नहीं पूरे देश में प्रथम स्थान पर बन सके। जिलाधिकारी रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्यों मैं गतिशीलता लाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनपद गाजियाबाद जैसे शहर में रेड क्रॉस सोसाइटी में मात्र 40 सदस्य होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और संबंधित अधिकारियों को अभियान संचालित करते हुए इस महत्वपूर्ण सोसाइटी में अधिक से अधिक सदस्य बनाने के निर्देश दिए ताकि इस महत्वपूर्ण  सोसाइटी के माध्यम से समाज सेवा की बहुता की संख्या में गतिविधियां संचालित की जा सके। उन्होंने सदस्य बनाने के लिए प्रथम चरण में व्यापारी वर्ग, उद्यमी वर्ग, चिकित्सक वर्ग, पेट्रोल पंप, एसोसिएशन, क्रिडाई आदि महत्वपूर्ण संस्थाओं के माध्यम से प्रथम चरण में विभागीय अधिकारियों के द्वारा अभियान संचालित करते हुए रेडक्रास के अधिक से अधिक सदस्य नामित किए जाएं। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर समीक्षा करते हुए यह भी पाया कि जिन विद्यालयों के माध्यम से रेड क्रॉस सोसाइटी को फंड देने का प्रावधान है उनमें से कुछ स्कूलों के द्वारा फंड उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। इस संबंध में जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने जिला विद्यालय निरीक्षक को कड़े निर्देश दिए हैं कि उनके द्वारा इस संबंध में जांच करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए की नियमों के अनुसार कितने विद्यालयों द्वारा रेड क्रॉस सोसाइटी को फंड उपलब्ध कराने का प्रावधान है और उसके सापेक्ष कौन कौन से स्कूल कॉलेज फंड उपलब्ध करा रहे हैं साथ ही जिनके द्वारा बच्चों से रेडक्रास का फंड प्राप्त किया जा रहा है और वह धनराशि  सोसाइटी को उपलब्ध नहीं कराई जा रही है इस संबंध में तत्काल कार्रवाई करते हुए रेड क्रास सोसाइटी को फंड उपलब्ध कराने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने इस अवसर पर यह भी निर्देश दिए कि इस कार्य में जिला विद्यालय निरीक्षक एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गण संयुक्त रूप से कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

यह भी पढ़े-

2 साल में दूसरी बार यूपी की जनता को लगा करंट, बिजली 15% तक हुई महंगी जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/for-the-second-time-in-2-years-the-people-of-up-felt-the-current-electricity-became-expensive-by-15

जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी सामाजिक सेक्टर में कार्य करने के उद्देश्य से बहुत ही महत्व प्लेटफॉर्म है और गाजियाबाद जैसे महत्वपूर्ण जनपद में यह सोसाइटी  अक्रियाशील के स्वरूप में कार्य कर रही है। अतः स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण अन्य संबंधित अधिकारी गण इस महत्वपूर्ण संस्था को आगे बढ़ाने में अपना महत्वपूर्ण रोल प्ले करें ताकि जनपद गाजियाबाद में अधिक से अधिक सामाजिक सरोकार के कार्य संपन्न कराए जा सकें। जिलाधिकारी ने इस महत्वपूर्ण सोसाइटी में गतिशीलता लाने के उद्देश्य से प्रत्येक माह बैठक भी करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं और निरंतर रूप से रेडक्रास सोसाइटी के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गण, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी नगर निगम के ओएसडी सुशील कुमार तथा अन्य संबंधित अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद।

यह भी पढ़े-

किसानों को खेत पर सिंचाई सुविधा हेतु अनुदान देकर प्रदेश सरकार करा रही है निजी नलकूपों की स्थापना जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/the-state-government-is-providing-private-tube-wells-by-giving-subsidy-to-farmers-for-irrigation-facilities-on-the-farm