भ्रष्ट बाबुओं के खिलाफ मुकदमे की मंजूरी देगा डीओपीटी

May 24, 2019

भ्रष्ट बाबुओं के खिलाफ मुकदमे की मंजूरी देगा डीओपीटी

-उद्योग विहार (जून 2019)- नई दिल्ली।
भ्रष्ट बाबुओं के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति देने में केंद्र सरकार के किसी विभाग या केंद्रीय निगरानी आयोग (सीवीसी) में मतभिन्नता होने पर कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के पास ही अंतिम अधिकार होगा। एक सरकारी आदेश में यह
कहा गया है। पिछले वर्ष भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम 1988 में बदलाव के बाद यह आदेश जारी किया गया है।

यह भी पढ़े-

लघु व सूक्ष्म उद्यमियों के विवाद का होगा निबटारा, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/dispute-of-small-and-micro-enterprises-will-be-settled

आपकी राय !

uniform civil code से कैसे होगा बीजेपी का फायदा ?

मौसम