गाजियाबाद निरीक्षण के दौरान जनपद में सभी बाल हितकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।

Sep 10, 2019

गाजियाबाद निरीक्षण के दौरान जनपद में सभी बाल हितकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।

जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद बैठक में प्लास्टिक / थर्मोकॉल या इनसे सम्बन्धित सामग्री से बने किसी प्रकार के प्लेट , चम्मच , गिलास आदि का प्रयोन न किया जाये । जिलाधिकारी जिलाधिकारी गाजियाबाद  डॉ अजय शंकर पांडे ने शासन की मंशा के अनुसार समस्त विभाग के अधिकारीगण एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया है  कि प्लास्टिक अपशिष्ट से जहाँ एक ओर पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है , वहीं जनस्वास्थ्य एवं पशुओं के लिए अत्यन्त घातक है। शासन द्वारा प्लास्टिक / थर्मोकॉल के उत्पादन / प्रयोग आदि पर रोक लगाये जाने हेतु समय - समय पर शासनादेश निर्गत किये गये है । शासनादेशों के दृष्टिगत मुख्य सचिव , उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निन्न निर्देश निर्गत किये है।  किसी भी बैठक में प्लास्टिक / थर्मोकॉल या इनसे सम्बन्धित सामग्री से बने किसी प्रकार के प्लेट , चम्मच , गिलास आदि का प्रयोन न किया जाये । अपरिहार्य स्थितियों को छोड़कर पानी की प्लास्टिक बोतल / गिलास का प्रयोन नहीं किया जाये। बल्कि इसके स्थान पर स्टील / कॉच के गिलास में पीने हेतु पानी उपलब्ध कराया जायेगा।

यह भी पढ़े-

आर जी पब्लिक स्कूल मेरठ रोड  मुरादनगर गाजियाबाद में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/a-legal-literacy-camp-was-organized-at-rg-public-school-meerut-road-muradnagar-ghaziabad

 

आपकी राय !

क्या आप ram mandir से खुश है ?

मौसम