ई.पी.सी.ए. द्वारा जनपद में आगामी शीतकालीन सत्र में वायु प्रदूषण को नियंत्रित रखने व क्रत कार्यवाही की समीक्षा हेतु बैठक की।

Oct 07, 2019

 ई.पी.सी.ए. द्वारा जनपद में आगामी शीतकालीन सत्र में वायु प्रदूषण को नियंत्रित रखने व क्रत कार्यवाही की समीक्षा हेतु बैठक की।

ग़ाज़ियाबाद कलेक्टरएट के सभागार में आज डॉक्टर भरेलाल, अध्यक्ष ई.पी.सी.ए. द्वारा जनपद में आगामी शीतकालीन सत्र में वायु प्रदूषण को नियंत्रित रखने व क्रत कार्यवाही की समीक्षा हेतु बैठक की। बैठक में ज़िलाधिकारी महोदय, उपाध्यक्ष, जी.दी.ए, नगर आयुक्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अपर ज़िलाधिकारी, क्षेत्रीय अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व अन्य सम्बंधित विभाग के अधिकारियों के अतिरिक्त उध्योगिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भी बैठक में उपस्थित रहे। बैठक में भूरे लाल जी ने आगामी सत्र में यह सुनिशचित करने के निर्देश दिए की सड़कों पर धूल, टूटी सड़कों की मरम्मत, पानी का छिड़काव, खुले में प्लास्टिक व अन्य कूड़े को जलाने पर रोक व उध्योगों में अनुमन्य इंधन का ही प्रयोग किए जाने हेतु निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने यह भी सुनिशचित करने के आदेश दिए हैं की दिली एन.सी.आर. क्षेत्र में प्रदेश द्वारा सी.एन.जी. बस ज़्यादा से ज़्यादा चलायी जायें। जनपद में गैस वितृत करने वाली एजेन्सी आइ.जी.एल को भी भूरे लाल जी ने निर्देश दिए हैं की जिन उध्यमियों द्वारा गैस आपूर्ति हेतु आवेदन किया है उन्हें कनेक्शन १५ दिन में देना सुनिशचित कराया जाए।

यह भी पढ़े-

ट्रेड या कॉमर्स में 'वाकई इस्तेमाल' हुई अचल सम्पत्ति का विवाद ही 'कॉमर्शियल डिस्प्यूट'सुप्रीम कोर्ट जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/the-dispute-of-immovable-property-really-used-in-trade-or-commerce-is-commercial-disputes

 

आपकी राय !

uniform civil code से कैसे होगा बीजेपी का फायदा ?

मौसम