उद्योगों की हर समस्या का होगा निस्तारण
उद्योगों की हर समस्या का होगा निस्तारण
जिले के उद्योगों की समस्याओं के संबंध में डीएम ने ली उद्यमियों के साथ बैठक
औद्योगिक इकाइयों की समस्या के संबंध में जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट सभागार में उद्योग संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और उनकी समस्याएं सुनीं। जिलाधिकारी ने सभी को आश्वासन दिया है कि औद्योगिक इकाइयों में आने वाली सभी प्रकार की समस्याओं का प्रशासन निस्तारण कराएगा।
बैठक में जिलाधिकारी ने औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों को अगवत कराया कि शासन की मंशा के अनुरूप 20 अप्रैल से औद्योगिक इकाइयों के संचालन की अनुमति दी जानी थी लेकिन जिले में 10 से अधिक व्यक्ति कोरोना संक्रमित होने के कारण अग्रिम निर्देशों तक किसी भी प्रकार की नई औद्योगिक व्यवसायिक गतिविधि के संचालन की अनुमति पर रोक लगाई गई। उपायुक्त, जिला उद्योग केंद्र ने बताया कि जिले में जैसे ही स्थितियां सामान्य होंगी तो औद्योगिक इकाइयों को ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन लेकर अनुमति दी जाएगी। ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त होने पर उसका परीक्षण कर इकाई संचालन के संबंध में लिए गए निर्णय की सूचना पोर्टल के माध्यम से उद्यमियों को उपलब्ध कराई जाएगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि इसके लिए किसी इकाई स्वामी को किसी भी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं है और न ही इसमें कोई शुल्क व फीस का प्रावधान है। इस पोर्टल पर आवेदन करते समय और इकाई के संबंध में कोई जानकारी लेने के लिए हेल्पलाइन नंबर 9958663761 शुरू किया जाएगा। इकाई संचालन के दौरान किसी कर्मचारी में कोरोना संक्रमण का प्रसार होने पर संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का उद्यमियों की आशंका को जिलाधिकारी ने खारिज कर दिया।
यह भी पढ़े-
भ्रामक वीडियो पर दर्ज होगी एफआईआर http://uvindianews.com/news/fir-will-be-filed-on-misleading-video