फेसबुक के विभाजन से फायदा नहीं सैंडबर्ग

Jul 05, 2019

फेसबुक के विभाजन से फायदा नहीं सैंडबर्ग

उद्योग विहार (जून 2019)- नई दिल्ली। दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक इंक को अलग-अलग कंपनियों में विभाजित करने पर छिड़ी बहस के बीच कंपनी की मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) शेरिल सैंडबर्ग ने ऐसी किसी योजना को बेमतलब का बताया है। शैंडबर्ग ने कहा कि कंपनी को विभाजित करने से किसी का भला नहीं होने वाला है, और इससे कोई मकसद हल नहीं होगा। उन्होंने कहा, ‘आप हमें विभाजित कर दीजिए, आप अन्य टेक्नोलॉजी कंपनियों को विभाजित कर दीजिए। मगर इससे लोगों की चिंताओं का समाधान नहीं होगा।’ सैंडबर्ग का कहना था कि लोग चुनाव सुरक्षा, कंटेंट, निजता और डाटा पोर्टेबिलिटी (सूचना का किसी अन्य जगह भंडारण करना) जैसे मुद्दों को लेकर चिंतित हैं। फेसबुक द्वारा डाटा और निजता के बार-बार उल्लंघन को देखते हुए अमेरिका के कई सांसदों ने कंपनी को अलग-अलग हिस्सों में विभाजित करने की जरूरत पर चर्चा शुरू कर दी है। डेमोक्रेटिक पार्टी की सांसद और राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने जोर देकर कहा है कि संबंधित प्राधिकरणों को फेसबुक को अलग-अलग हिस्सों में विभाजित करने पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। वजह यह है कि यह सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट नियाकीय नियंत्रण से बाहर चली गई है। फेसबुक के संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने ऐसे विचारों को पहले ही खारिज कर दिया है।

यह भी पढ़े-

अमीर देशों को 3000 टन प्लास्टिक कचरा लौटाएगा मलेशिया जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/malaysia-will-return-3000-tons-of-plastic-waste-to-rich-countries

 

आपकी राय !

अग्निवीर योजना से कितने युवा खुश... और कितने नहीं वोट करे और कमेंट में हमे वजह बातए ? #agniveer #agniveeryojana #opinionpoll

मौसम