अमेरिका में ग्रीन कार्ड पाना होगा कठिन

Feb 26, 2020

अमेरिका में ग्रीन कार्ड पाना होगा कठिन

वाशिंगटन, आइएएनएस सोमवार से प्रभावी हुए पब्लिक चार्ज रूल के बाद सरकारी सहायता पर निर्भर कानूनी अप्रवासियों के लिए अमेरिका में ग्रीन कार्ड प्राप्त करना कठिन हो जाएगा। नया नियम उन गैर अप्रवासी आवेदकों पर भी लागू होगा, जो अमेरिका में कुछ और समय तक रहना चाहते हैं या फिर अपने गैर अप्रवासी स्टेटस को बदलना चाहते हैं। बता दें कि ग्रीन कार्ड (स्थायी निवासी कार्ड) एक ऐसा कार्ड है, जिससे पता चलता है कि आप अमेरिका के एक वैध स्थायी निवासी हैं। फिलहाल अमेरिका प्रति वर्ष करीब 1,40,000 लोगों को ग्रीन कार्ड देता है। इस हिसाब से भारत के खाते में 9800 ग्रीन कार्ड आते हैं। नई आव्रजन प्रणाली में प्रवासियों की आय, आयु और शैक्षणिक योग्यता पर जोर दिया गया है। नए नियम के खिलाफ अमेरिका की विभिन्न अदालतों में अपील अभी भी लंबित हैं, लेकिन इलिनोइस जिला अदालत द्वारा लगाई गई रोक को सुप्रीम कोर्ट द्वारा खारिज किए जाने के बाद कानून को लागू कर दिया गया है। इससे पहले हाईकोर्ट ने न्यूयॉर्क, कैलिफोर्निया, वाशिंगटन और मेरीलैंड राज्यों की विभिन्न अदालतों द्वारा लगाई गई रोक हटाई थी। नए नियम उन अप्रवासियों पर लागू नहीं होंगे, जो पहले से ग्रीन कार्ड होल्डर हैं या फिर जिन्होंने नागरिकता के लिए आवेदन दे रखा है। शरणार्थी और राजनीतिक शरण मांगने वालों को भी नए नियमों के दायरे से बाहर रखा गया है।
2016 में जब ट्रंप राष्ट्रपति बने थे, तब उन्होंने शरणार्थियों को आने से रोकने के लिए मैक्सिको की सीमा पर दीवार बनाने और अवैध अप्रवासियों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की बात कही थी। हालांकि आलोचकों को कहना है कि उन्होंने इस मुद्दे पर पर्याप्त काम नहीं किया है।सोमवार से प्रभावी हुए पब्लिक चार्ज रूल, नया नियम उन गैर अप्रवासी आवेदकों पर भी लागू, जो थोड़ा समय रहना चाहते हैं |

यह भी पढ़े-

पेंशन कम्यूटेशन सुविधा बहाल जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/pension-commutation-facility-restore

आपकी राय !

uniform civil code से कैसे होगा बीजेपी का फायदा ?

मौसम