संपत्ति को लेकर गोदरेज परिवार में विवाद, बंट सकता है समूह

Jun 27, 2019

संपत्ति को लेकर गोदरेज परिवार में विवाद, बंट सकता है समूह

भारत के सबसे पुराने कारोबारी घरानों में से एक गोदरेज समूह के परिवार में बंटवारे की तैयारी शुरू हो गई है। गोदरेज परिवार को मुंबई का लैंडलॉर्ड कहा जाता है क्योंकि उनके पास मुंबई में सबसे ज्यादा जमीन है।

भाइयों में मतभेद
माना जा रहा है कि गोदरेज परिवार कुछ फैमिली अग्रीमेंट्स में बदलाव करने पर चर्चा कर रहा है। दरअसल परिवार में भविष्य की कारोबारी रणनीति को लेकर मतभेद उभर रहे हैं। जमशेद गोदरेज और उनके चचेरे भाइयों, आदि एवं नादिर गोदरेज की अलग-अलग सोच के चलते मतभेद सामने आ रहे हैं, जिनके कारण कुछ फैमिली अग्रीमेंट्स में बदलाव के तरीके तलाशे जा रहे हैं।

यह भी पढ़े-

सरकार आश्रित माता-पिता के लिए वेतन सीमा बढ़ाने का प्रस्ताव करती है, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/government-proposes-to-enhance-wage-ceiling-for-dependent-parents

जमशेद गोदरेज के बेटे ने छोड़ा पद
बता दें कि जमशेद गोदरेज के बेटे नवरोज गोदरेज ने गोदरेज एंड बॉएस में एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर का पद भी छोड़ दिया है। उनके पद छोड़ने से उनकी बहन नायरिका होल्कर के लीडरशिप रोल में जाने का रास्ता साफ हो गया है।

अपने बयान जारी करेंगे दोनों पक्ष
इस संदर्भ में समूह के एक प्रवक्ता ने कहा कि गुरुवार को दोनों पक्ष अपने-अपने बयान जारी करेंगे।  मामले से जुड़े एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि, 'इसपर कुछ बातचीत हुई है। यह एक जटिल स्ट्रक्चर है। गोदरेज एंड बॉएस को गोदरेज परिवार नियंत्रण करता है और इस कंपनी के पास काफी जमीन है।'
इसलिए छिड़ा विवाद
जमशेद गोदरेज जमीन के बहुत ज्यादा डेवलपमेंट के पक्ष में नहीं है लोकिन उनके चचेरे भाई आदि गोदरेज एवं नादिर गोदरेज की सोच इससे अलग है। इससे पहले गोदरेज प्रॉपर्टीज ने कहा था कि वह मुंबई में एक बड़ी डेवलपर कंपनी बनना चाहती है।

गोदरेज एंड बॉएस के पास है 3,400 एकड़ जमीन
गोदरेज एंड बॉएस के पास 3,400 एकड़ से भी ज्यादा की जमीन है। 3,400 एकड़ में से तीन हजार एकड़ से ज्यादा की जमीन विक्रोली में है, जबकि बाकी जमीन भांडुप और नाहुर में है।
जमशेद गोदरेज हैं गोदरेज एंड बॉएस के चेयरमैन
गोदरेज एंड बॉएस के चेयरमैन जमशेद गोदरेज हैं और इस कंपनी में परिवार के सभी सदस्यों का मालिकाना हक है। वहीं आदि और नादिर गोदरेज समूह की तीन लिस्टेड कंपनियां गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड, गोदरेज प्रॉपर्टीज और गोदरेज एग्रोवेट को कंट्रोल करते हैं।

यह भी पढ़े-

आधार लिंक ना कराने वाले कर्मचारी को वेतन में देरी के लिए ब्याज चुकाएं : बॉम्बे हाई कोर्ट ने पोर्ट ट्रस्ट को कहा [आर्डर पढ़े], जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/paying-interest-for-delayed-salary-for-the-employee-who-did-not-have-the-base-link-bombay-high-court-asked-port-trust-read-order