पाकिस्तान में हिंदू-ईसाइयों को नहीं मिल रहा भोजन-राशन, अमेरिकी एजेंसी ने की निंदा

Apr 15, 2020

पाकिस्तान में हिंदू-ईसाइयों को नहीं मिल रहा भोजन-राशन, अमेरिकी एजेंसी ने की निंदा

पाकिस्तान में हिंदुओं और ईसाइयों को खाना नसीब नहीं  पूरी दुनिया कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने में जी जान से जुटी है। सभी देश एक दूसरे के साथ सहयोग करके इस संकट से निकलने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन हर अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत में अल्पसंख्यकों की स्थिति पर सवाल उठाने वाला पाकिस्तान ऐसे मुश्किल समय में भी अपने यहां अल्पसंख्यक हिंदुओं और ईसाइयों को मानवीय सहायता देने में धार्मिक आधार पर भेदभाव कर रहा है। उन्हें भोजन प्रदान करने से इन्कार किया जा रहा है। अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता आयोग (यूएससीआइआरएफ) की रिपोर्ट में इस कृत्य के लिए पाकिस्तान की इमरान सरकार की निंदा की गई है। यूएससीआइआरएफ की आयुक्त अरुणिमा भार्गव ने कहा, ह्यऐसी हरकतें निंदनीय हैं। कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार जारी है और पाकिस्तान में संवेदनशील कमजोर समुदाय भूख से लड़ रहे हैं। उन्हें और उनके परिवार को धार्मिक आधार पर खाना देने से इन्कार नहीं किया सकता। हम पाकिस्तान सरकार से आग्रह करते हैं कि वह यह सुनिश्चित करें कि वितरक संगठन हिंदू और ईसाई समेत अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के बीच भी खाना व अनाज को बराबर हिस्सों में बांटें। उन्होंने कहा, ह्यकराची से ऐसी खबरें आई हैं कि बेघर और मौसमी कामगारों की सहायता के लिए स्थापित गैरसरकारी संगठन सैलानी वेलफेयर इंटरनेशनल ट्रस्ट हिंदुओं और ईसाइयों को खाना और अनाज की सहायता देने से इन्कार कर रहा है। उसकी दलील है कि यह सहायता केवल मुसलमानों के लिए आरक्षित है। यूएससीआइआरएफ आयुक्त जॉनी मूर ने कहा, ह्यहाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कहा था कि विकासशील देशों के समक्ष कोविड-19 का प्रसार रोकने की कोशिश करने के साथ-साथ भूख से मौतों को रोकने की भी बड़ी चुनौती है। ऐसे में पाकिस्तान सरकार को लोगों को बचाने का रास्ता तलाशना चाहिए और वह इस प्रयास में धार्मिक अल्पसंख्यकों से किनारा नहीं कर सकती। अगर ऐसा हुआ तो उसे एक और विकराल समस्या से जूझना पड़ेगा। ज्ञात हो कि यूएससीआइआरएफ ने वर्ष 2019 में अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा था कि पाकिस्तान में हिंदू और ईसाई समेत अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को उत्पीड़न और सामाजिक बहिष्कार का सामना करना पड़ता है। भारतीय नौका पर हमले को लेकर भारत ने पाक को फटकारा गुजरात सीमा के निकट 12 अप्रैल को पाकिस्तान मैरीटाइम सिक्योरिटी एजेंसी (पीएमएसए) द्वारा मछली पकड़ने वाली दो भारतीय नौकाओं पर किए गए हमले के लिए भारत ने पाकिस्तान को फटकार लगाई है। विदेश मंत्रलय ने एक बयान जारी कर पाकिस्तान से कहा है कि वह अपनी सेना को ऐसी अकारण च्हसा से बचने के निर्देश दे। पीएमएसए के इस हमले में एक भारतीय मछुआरा घायल हो गया था। भारत ने इस घटना पर पाकिस्तान को कड़ा आपत्ति पत्र भी जारी किया है। यूएससीआइआरएफ की रिपोर्ट ने खोली इमरान सरकार की पोल महामारी के बीच फिर सामने आई अल्पसंख्यकों की त्रसदी | 

यह भी पढ़े-

आयुष मंत्रलय ने कहा घरेलू उपायों से बढ़ाएं इम्युनिटी http://http://uvindianews.com/news/ministry-of-ayush-said-increase-immunity-through-domestic-measures