आयकर विभाग की कर्नाटक में दर्जन भर ठिकानों पर छापेमारी जारी

Apr 16, 2019

आयकर विभाग की कर्नाटक में दर्जन भर ठिकानों पर छापेमारी जारी

आयकर विभाग ने मंगलवार को जानकारी दी कि वह कर्नाटक में कर चोरी के मामलों को लेकर दर्जन भर ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है. विभाग ने कहा है कि प्रदेश की राजधानी बेंगलुरु, हासन और मांड्या में छापेमारी चल रही है. विभाग ने कहा है कि कर चोरी करने वालों और कालाधन उत्पन्न करने वालों पर लगाम लगाने के लक्ष्य के साथ यह कार्रवाई की गयी है. हालांकि, आधिकारिक सूत्रों ने संकेत दिया कि जिन लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गयी है, उनके तार मौजूदा चुनावों से भी जुड़े हैं या नहीं, इस बात की भी जांच की जाएगी. विभाग ने बयान में कहा है, ''इस पुख्ता खुफिया जानकारी के आधार पर तलाशी शुरू की गयी है कि कुछ कारोबारियों ने आय पर कर नहीं दिया है और उनके पास अघोषित संपत्ति है''

आयकर छापेमारी पर राजस्व विभाग के जवाब से नाराज हुआ चुनाव आयोग, कहा-यह शिष्टाचार के खिलाफ

आयकर विभाग ने बयान जारी कर कहा, ''इस तलाशी अभियान में रीयल एस्टेट, स्टोन क्रशिंग, सरकारी ठेकों पर काम करने वालों, ईंधन का कारोबार करने वाले, आरा मशीन एवं सहकारी बैंक चलाने वालों के खिलाफ ये छापेमारी की गयी है'' .सूत्रों ने बताया कि करीब दर्जन भर ठिकानों पर तलाशी की जा रही है. राज्य के 28 लोकसभा सीटों के लिए 18 और 23 अप्रैल को दो चरण में चुनाव होंगे.

यह भी पढ़े-

पत्नी को गुजारा भत्ता देने के लिए कुर्क की जा सकती है पेंशन-बॉम्बे हाईकोर्ट जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/a-pension-can-be-made-to-allow-a-wife-to-pay-alimony-to-the-pension-bombay-high-court-read-the-decision

 

 

आपकी राय !

अग्निवीर योजना से कितने युवा खुश... और कितने नहीं वोट करे और कमेंट में हमे वजह बातए ? #agniveer #agniveeryojana #opinionpoll

मौसम