भारत विकास परिषद गाजियाबाद मुख्य शाखा द्वारा गुरु नानक गर्ल्स इंटर कालेज मे 'बेटी बचाओ-बेटी पढाओ' के अन्तर्गत 'बाल एवं महिला स्वास्थय शिविर' का आयोजन किया गया

Aug 31, 2019

भारत विकास परिषद गाजियाबाद मुख्य शाखा द्वारा गुरु नानक गर्ल्स इंटर कालेज मे 'बेटी बचाओ-बेटी पढाओ' के अन्तर्गत 'बाल एवं महिला स्वास्थय शिविर' का आयोजन किया गया

आज दिनांक 31अगस्त 2019 शनिवार को भारत विकास परिषद गाजियाबाद मुख्य शाखा द्वारा भारत विकास परिषद सेवा ट्रस्ट पश्चिमी उत्तर प्रदेश के  सहयोग से गुरु नानक गर्ल्स इंटर कालेज, लोहिया नगर, गाजियाबाद पर 'बेटी बचाओ-बेटी पढाओ' के अन्तर्गत 'बाल एवं महिला स्वास्थय शिविर' का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं को स्वच्छता एवं महिला स्वास्थय पर व्याख्यान, रक्त में हीमोग्लोबिन की जांच, सेनेटरी पैड व आयरन की गोलियों का वितरण के साथ ही स्वास्थय जांच भी कुशल चिकित्सकों द्वारा की गई, जिसका 1800 छात्राओं ने लाभ उठाया।

डाक्टर मधु पोद्दार, प्रांतीय चेयरपर्सन स्वास्थय शिविर द्वारा छात्राओं को व्यक्तिगत स्वच्छता एवं स्वास्थय (Personal Hygiene and Health) के बारे में जानकारी दी गई कि किस प्रकार स्वच्छ व स्वस्थ रहा जा सकता है। छात्राओं व अध्यापिकाओं की हीमोग्लोबिन व स्वास्थय की जांच भी की गई व उन्हे कैलसियम व आयरन की गोलियों के साथ ही सेनेटरी पैड का भी वितरण किया गया। स्वास्थय जांच में गाजियाबाद की प्रतिष्ठित डाक्टर मधु सिंघल, डाक्टर रीमा गोयल व डाक्टर अंजना सभरवाल का सहयोग भी सराहनीय है।

यह भी पढ़े-

आज कर लें IT रिटर्न फाइल, अब आगे नहीं बढ़ेगी डेडलाइन, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/make-it-return-file-today-deadline-will-not-go-ahead-now

इस अवसर पर भारत विकास परिषद गाजियाबाद मुख्य शाखा के अध्यक्ष श्री प्रवेश चंद्र गुप्ता व भारत विकास परिषद सेवा ट्रस्ट पश्चिमी उत्तर प्रदेश के चेयरमैन श्री हरीश जिंदल द्वारा विद्यालय को एक 'सेनेटरी पैड वैंडिग मशीन' भी छात्राओं की सुबिधा हेतु प्रदान कर स्थापित की गई। श्री हरीश जिंदल चेयरमैन भारत विकास परिषद सेवा ट्रस्ट पश्चिमी उत्तर प्रदेश व पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष द्वारा विद्यालय की एक मेधावी छात्रा को व्यक्तिगत तौर पर आई आई टी की कोचिंग व एडमीशन उपरांत यथायोग्य सहायता प्रदान करने का आश्वासन भी दिया गया, जिसकी सभी ने भूरि भूरि प्रशंसा की।

इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष श्री प्रवेश चंद्र गुप्ता द्वारा भारत विकास परिषद गाजियाबाद मुख्य शाखा द्वारा किये जा रहे विभिन्न सेवाकार्यो व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई व इस आयोजन को विद्यालय में करने के लिए विद्यालय प्रशासन, प्रधानाचार्य श्रीमती अर्चना रस्तोगी व स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त किया गया, जिसकी सभी ने सराहना की। शाखा के वरिष्ठ सदस्य श्री हरीश जिंदल, श्री प्रभाकर जे पी, श्रीमती मधु मित्तल महिला संयोजिका, श्री सुधीर कुमार दादू, श्री अभिषेक सिंघल, श्रीमती अनुराधा गर्ग व श्री दीपक अग्रवाल की उपस्थित व सहयोग सराहनीय है।

यह भी पढ़े-

नाबालिग के वाहन चलाने पर अब भरना होगा 25 हजार जुर्माना, डीएल न होने पर महंगी पड़ेगी भूल, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/25-thousand-fine-will-have-to-be-paid-for-driving-a-minors-vehicle-mistake-will-be-costly-if-there-is-no-dl

आपकी राय !

क्या आप ram mandir से खुश है ?

मौसम