भारत विकास परिषद गाजियाबाद मुख्य शाखा द्वारा गुरु वंदन-छात्र अभिनंदन का आयोजन

Sep 25, 2019

 भारत विकास परिषद गाजियाबाद मुख्य शाखा द्वारा गुरु वंदन-छात्र अभिनंदन का आयोजन

आज दिनांक 24 सितम्बर 2019 मंगलवार को भारत विकास परिषद गाजियाबाद मुख्य शाखा द्वारा गुरु वंदन-छात्र अभिनंदन का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर, नेहरू नगर, गाजियाबाद में किया गया, जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विपिन कुमार राठी, अध्यापक श्री लाल मणि शर्मा व श्री विनोद कुमार का वंदन व सम्मान मोती माला पहना कर, शाल ओडा कर व प्रतीक चिन्ह व उपहार देकर किया गया। इसी कड़ी में छात्र अभय कुमार क, दुर्गेश सिंह चौहान , विशाल कुशवाह क वाणिज्य, हर्षित गर्ग क विज्ञान, निखिल अग्रवाल कक वाणिज्य व सत्यम चौहान कक विज्ञान का भी अभिनंदन मोती माला पहना कर, प्रमाण-पत्र, सम्मान प्रतीक चिन्ह व उपहार देकर सम्मानित किया गया। शाखा अध्यक्ष प्रवेश चंद्र गुप्ता द्वारा अपने संबोधन परिषद द्वारा किये जा रहे विभिन्न सेवा कार्यो व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जानकारी दी गई व शिक्षण काल में गुरु की उपयोगिता व उसके महत्व पर प्रकाश डाला साथ ही छात्रों को भी उनकी ज़िम्मेदारी व समाज के प्रति उनके दायित्वों के बारे में जानकारी दी। प्रधानाचार्य श्री विपिन कुमार राठी ने भी छात्रों को परिषद व भारत विकास परिषद गाजियाबाद मुख्य शाखा द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए इस आयोजन के महत्व पर प्रकाश डाला व छात्रों का आवाह्न किया कि वे भी उत्कृष्ठ कार्यो द्वारा समाज के उत्थान में अपना योगदान करेंगे, साथ ही उन्होने शाखा के प्रति आभार व्यक्त किया। शाखा के वरिष्ठ सदस्य श्री योगेश गुप्ता द्वारा आयोजन के समापन पर सभी शिक्षकों, छात्रों व विद्यालय संचालकों को धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। लगभग 1500 छात्र छात्राओं, अध्यापक व अन्य की सहभागिता रही। इस अवसर पर शाखा के अध्यक्ष श्री प्रवेश चंद्र गुप्ता, उपाध्यक्ष व कार्यक्रम प्रभारी श्री विनीत गोयल, कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती अनिता प्रभाकर, कार्यक्रम सह-सयोंजिका श्रीमती इंदिरा गर्ग, वरिष्ठ सदस्य श्री योगेश गुप्ता, श्री प्रभाकर जे पी श्री अशोक कुमार जैन, श्री शिव कुमार गर्ग, अन्य सदस्यों व मातृ शक्ति की उपस्थिति सराहनीय है। समारोह उपरांत विद्यालय द्वारा सभी आगंतुकों को सूक्ष्म जलपान पश्चात विदा किया गया।

यह भी पढ़े-

अजय शंकर पांडेय के निर्देश पर  तहसील मोदीनगर में जमीन खरीद एवं विक्रय से संबंधित समस्याओं का निराकरण करने के उद्देश्य से अभियान किया गया आरंभ जानने के लिए लिंक पे क्लिक http://uvindianews.com/news/on-the-instructions-of-ajay-shankar-pandey-a-campaign-was-launched-to-solve-problems-related-to-the-purchase-and-sale-of-land-in-tehsil-modinagar

आपकी राय !

क्या आप ram mandir से खुश है ?

मौसम