इस वित्त वर्ष में 7.50 फीसदी की दर से विकास करेगा भारत वर्ल्ड बैंक

इस वित्त वर्ष में 7.50 फीसदी की दर से विकास करेगा भारत वर्ल्ड बैंक

वॉशिंगटन: बेहतर निवेश और निजी खपत के दम पर अगले तीन साल तक भारत 7.50 प्रतिशत की दर से आर्थिक वृद्धि कर सकता है. विश्व बैंक ने यह पूर्वानुमान लगाया है. मंगलवार को जारी अपने वैश्विक आर्थिक रिपोर्ट में विश्व बैंक ने कहा है कि वित्त वर्ष 2018-19 में भारत के 7.20 प्रतिशत की दर से वृद्धि करने का अनुमान है.

चीन की विकास दर घटेगी

विश्व बैंक ने कहा कि 2018 में चीन की आर्थिक वृद्धि दर 6.60 प्रतिशत रही. इस दर के गिरकर 2019 में 6.20 प्रतिशत, 2020 में 6.10 प्रतिशत और 2021 में 6 प्रतिशत पर आ जाने का अनुमान है. इसके साथ ही भारत दुनिया की सबसे तेजी से वृद्धि करती प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहेगा. साल 2021 तक भारत की आर्थिक वृद्धि दर चीन के छह प्रतिशत की तुलना में डेढ़ प्रतिशत अधिक होगी.

 7.50 फीसदी की दर से विकास करेगा भारत

विश्व बैंक के अनुसार, 2019-20 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 7.50 प्रतिशत पर रहने का अनुमान है. विश्व बैंक ने पिछले पूर्वानुमान में भी 2019-20 में वृद्धि दर 7.50 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया था. उसने कहा कि इसके बाद अगले दो वित्त वर्ष तक वृद्धि दर की यही गति बरकरार रहने वाली है. विश्वबैंक ने कहा, ह्यह्यमुद्रास्फीति रिजर्व बैंक के लक्ष्य से नीचे है जिससे मौद्रिक नीति सुगम रहेगी. इसके साथ ही ऋण की वृद्धि दर के मजबूत होने से निजी उपभोग और निवेश को फायदा होगा.

यह भी पढ़े-

पुदुचेरी सरकार Vs LG सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के 21 जून तक वित्त व भूमि संबंधी फैसले लेने पर रोक लगाई, CM को नोटिस जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/puducherry-government-vs-lg-supreme-court-ban-on-finance-and-land-related-decisions-by-june-21-notice-to-cm