भारत की एतिहासिक डिप्लोमैटिक जीत, UNSC ने किया मसूद अजहर को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित, पाकिस्तान को अब करनी होगी कार्रवाई
भारत की एतिहासिक डिप्लोमैटिक जीत, UNSC ने किया मसूद अजहर को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित, पाकिस्तान को अब करनी होगी कार्रवाई
यूनाइटेड नेशनंस सिक्योरिटी काउंसिल ने भारत के प्रस्ताव पर आज पाकिस्तान पोषित आतंकी मसूद अजहर को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित कर दिया है, साथ उसके आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद को भी आतंकी संगठन घोषित कर दिया है। यूएनएसी की 1267 अल-कायदा प्रतिबंध समिति ने एक विशेष सत्र में इस फैसले पर मुहर लगायी। यूएस, यूके और फ्रांस द्वारा पेश किये प्रस्ताव में इस बार चीन ने भी कोई अड़चन पैदा नहीं की।
बैन के बाद मसूद अजहर ओसामा बिन लादेन, अल-जवाहिरी, अल-बगदादी जैसे ग्लोबल टेररिस्ट की लिस्ट में शामिल हो जायेगा। इससे पहले यूएनएसी ने जिन आतंकी संगठनों को उनमें अल-कायदा, इस्लामिक स्टेट, तालिबान, अल-शबाब जैसे संगठन शामिल हैं।
यह भी पढ़े-
हमला करने या मामूली चोट पहुंचाने के सभी मामलों को नहीं लाया जा सकता है नैतिक या न्यायसंगत भ्रष्टता वाले अपराध की श्रेणी में-सुप्रीम कोर्ट जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/all-cases-of-attack-or-minor-injuries-can-not-be-brought-into-the-category-of-crimes-of-ethical-or-equitable-corruption-supreme-court
बैन के बाद क्या होगा-
- बैन के बाद पाकिस्तान को मसूद अजहर के टेरर कैंप और उसके मदरसों को भी बंद करना पड़ेगा।
- दुनियाभर के देशों में मसूद अजहर की एंट्री पर बैन।
- मसूद अजहर किसी भी देश में आर्थिक गतिविधियां नहीं कर सकेगा।
- संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देशों को मसूद अजहर और जैश-ए-मोहम्मद के बैंक अकाउंट्स और प्रॉपर्टी को फ्रीज करना पड़ेगा।
- मसूद अजहर और जैश-ए-मोहम्मद से संबंधित व्यक्तियों या उसकी संस्थाओं को कोई मदद नहीं मिलेगी।
- पाकिस्तान को भी मसूद अजहर के खिलाफ आर्थिक प्रतिबंध लगाने पड़ेंगे।
यह भी पढ़े-
बीमा प्रस्ताव फ़ॉर्म में पहले से मौजूद बीमारी का ज़िक्र नहीं करना अस्वीकरण का उचित आधार : सुप्रीम कोर्ट जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक http://uvindianews.com/news/not-to-mention-the-pre-existing-illness-in-the-insurance-proposal-form-the-proper-basis-for-disclaimer-supreme-court