इंडिगो का यात्रियों को झटका, एयर टिकट कैंसिल कराना हुआ महंगा

Jun 28, 2019

इंडिगो का यात्रियों को झटका, एयर टिकट कैंसिल कराना हुआ महंगा

अगर आप इंडिगो से हवाई सफर करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर है. दरअसल, इंडिगो ने गुरुवार की मध्य रात्रि से टिकट रद्द करने और बदलाव करने के शुल्क में 500 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. यह व्यवस्था यात्रा के 3 दिन पहले तक टिकट रद्द और बदलाव करने पर लागू होगी.

इंडिगो की ओर से जारी बयान में कहा , " यात्रा की तारीख से 3 दिन के भीतर टिकट में बदलाव या रद्द करने पर ही संशोधन लागू होगा. अगर यात्री सफर की तारीख से 4 या उससे ज्यादा दिन पहले टिकट में बदलाव कर रहा है तो शुल्क समान रहेगा. " घरेलू उड़ानों के लिए यात्रा से 3 दिन पहले तक टिकट रद्द करने या उसमें बदलाव करने का शुल्क अब क्रमश : 3,500 और 3,000 रुपये होगा. इससे पहले कंपनी की ओर से क्रमश : 3,000 रुपये और 2,500 रुपये के शुल्‍क वसूले जाते थे.

यह भी पढ़े-

सरकार आश्रित माता-पिता के लिए वेतन सीमा बढ़ाने का प्रस्ताव करती है, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/government-proposes-to-enhance-wage-ceiling-for-dependent-parents

हालांकि अगर 3 दिन की अवधि से पहले टिकट रद्द या टिकट में बदलाव किया जाता है तो क्रमश : 3,000 रुपये और 2,500 रुपये शुल्क ही लगेगा. भारतीय उपमहाद्वीप के भीतर उड़ान भरने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए टिकट रद्द करने या तारीख में बदलाव करने पर क्रमश : 3,500 रुपये और 3,000 रुपये लगेंगे.

इंडिगो का मुनाफा बढ़ा

बता दें कि इंडिगो की ओर से बीते महीने चौथी तिमाही के नतीजों की घोषणा की गई थी. वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में उसका मुनाफा पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 401.2 फीसदी बढ़ गया. एयरलाइन कंपनी के अनुसार, 31 मार्च 2019 को समाप्त हुई तिमाही में इंडिगो का निवल मुनाफा 589.6 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 117.6 करोड़ रुपये था.

यह भी पढ़े-

आधार लिंक ना कराने वाले कर्मचारी को वेतन में देरी के लिए ब्याज चुकाएं : बॉम्बे हाई कोर्ट ने पोर्ट ट्रस्ट को कहा [आर्डर पढ़े], जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/paying-interest-for-delayed-salary-for-the-employee-who-did-not-have-the-base-link-bombay-high-court-asked-port-trust-read-order