ITR फाइलिंग करना और आसान हुआ, डाउनलोड कर पाएंगे भरा भराया फॉर्म

Aug 05, 2019

ITR फाइलिंग करना और आसान हुआ, डाउनलोड कर पाएंगे भरा भराया फॉर्म

आईटीआर फाइलिंग की प्रक्रिया को और आसान बनाते हुए सरकर ने पहले से भरे हुए फॉर्म जारी करने की योजना बनाई है। सरकार की इस योजना का ऐलान आज निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार 2.0 का पहला बजट पेश करते हुए संसद को बताया।

उन्होंने बताया कि विभिन्न सूत्रों से म्यूचुअल फंड, मकान और बैंक आदि की सूचनाएं एकत्र की जाएंगी। इसके बाद इनकम टैक्स ई फाइलिंग वेबसाइट पर भरे हुए फॉर्म उपलब्ध होंगे जिन्हें टैक्स दाता अपनी जरूरत के अनुसार चुन सकते हैं। इसका मतलब करदाता को अब भरा भराया आईटीआर फॉर्म मिलेगा। वेबसाइट से इस फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद वेरीफाई करके सिर्फ सब्मिट करना होगा।


वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि ये इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म जल्द ही वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। सरकार की इस योजना का उद्येश्य करदाता को कम से कम परेशान करना है। इस सुविध को और आसान बनाने के लिए पैन कार्ड और आधार को इंटरचेंजेबल बनाया जाएगा। यानी करदाता के पास यदि पैन कार्ड उपलब्ध नहीं है तो वह ढअठ की जगह आधार का इस्तेमाल करके ही अपना आईटीआर फाइल कर सकता है।

यह भी पढ़े-

बुढ़ापे के लिए बड़ा सहारा है ये पेंशन योजना, 55 रुपये मासिक जमा करने पर मिलेगी 36000 रुपये की पेंशन, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/this-pension-scheme-is-a-big-support-for-old-age-55-rupees-for-monthly-deposits-36000-rupees-pension

आपकी राय !

uniform civil code से कैसे होगा बीजेपी का फायदा ?

मौसम