जेट एयरवेज कर्मचारी समूह, आदि ग्रुप मिलकर लगाएंगे विमानन कंपनी के लिये बोली

Jun 29, 2019

जेट एयरवेज कर्मचारी समूह, आदि ग्रुप मिलकर लगाएंगे विमानन कंपनी के लिये बोली

जेट एयरवेज की 75 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए उसके कर्मचारियों के एक समूह और आदि ग्रुप ने मिलकर बोली लगाने की शुक्रवार को घोषणा की. यह जेट एयरवेज को खरीदने की अपने तरह की पहली ऐसी पहल है. कर्ज के बोझ से दबी जेट एयरवेज देश की पहली ऐसी विमानन कंपनी है जो एनसीएलटी की प्रक्रिया का सामना कर रही है. एनसीएलटी में कंपनी के खिलाफ भारतीय स्टेट बैंक ने 26 अन्य ऋणदाताओं की ओर से 20 जून को दिवाला एवं शोधन अक्षमता प्रक्रिया शुरू करने की याचिका दायर की थी.

जेट एयरवेज के शेयरों में उछाल, 66 फीसदी की बढ़त

जेट एयरवेज पर बैंकों का करीब 8500 करोड़ रुपया और वेंडरों, पट्टा देने वालों और कर्मचारियों इत्यादि का 25,000 करोड़ रुपया बकाया है. कर्मचारियों के समूह और आदि ग्रुप ने एक बयान के माध्यम से इस साझेदारी की घोषणा की. संयुक्त बयान में कहा गया है कि यह भारतीय विमानन उद्योग के इतिहास में एक नए सवेरे की शुरुआत है.

यह भी पढ़े-

सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी के नेता को लोकसभा में विपक्ष के नेता नियुक्त करने की याचिका पर दिल्ली HC ने जल्द सुनवाई से इनकार किया, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/delhi-hc-denies-hearing-soon-on-petition-to-appoint-leader-of-opposition-leader-in-lok-sabha

PM मोदी को BSNL के इंजीनियरों ने लिखा पत्र, कंपनी को लेकर की यह अपील...


यह पहली बार होगा जब किसी विमानन कंपनी का प्रत्येक कर्मचारी उसका मालिक होगा और उसका परिचालन भी कर रहा होगा. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वप्न ह्यसबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वासह्य के जैसा है.

यह भी पढ़े-

विदेश में प्रोसेस करें, लेकिन 24 घंटे के अंदर डेटा भारत लाएं पेमेंट कंपनियां: RBI, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/process-abroad-but-bring-data-to-india-within-24-hours-payment-companies-rbi

आपकी राय !

हमारे राज्य में औद्योगिक मजदूरों के हित में क्या कानून है

मौसम