मीडिया कर्मियों के खिलाफ गलत पोस्ट करने पर कई लोग नामजद

Apr 19, 2020

मीडिया कर्मियों के खिलाफ गलत पोस्ट करने पर कई लोग नामजद

सोशल मीडिया पर मीडिया कर्मियों के खिलाफ गलत मैसेज प्रसारित करने के मामले में साहिबाबाद पुलिस ने तीन लोगों को नामजद करते हुए संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। एसएसपी गाजियाबाद कलानिधि नैथानी ने बताया कि इस मामले को लेकर साहिबाबाद थाने में फरमान खान, इमरान अब्बासी व एक अन्य अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 506 ,188, 153A व 3 महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। यह रिपोर्ट दरोगा सुरेंद्र सिंह की तरफ से दर्ज कराई गई है। रिपोर्ट दर्ज कराने वाले सब इंस्पेक्टर के मुताबिक 18 अप्रैल को सोशल मीडिया पर है फरमान खान एवं इमरान अब्बासी तथा इनके साथ अन्य साथी नाम पता अज्ञात ने सोशल मीडिया पर मीडिया के विरुद्ध संतोषजनक टिप्पणी कि अब वो दिन दूर नहीं जब इन मीडिया वालों के घर बच्चे पैदा होंगे और ये मीडिया वाले बोलेंगे कि मुसलमान जिम्मेदार हैं|इससे मीडिया वालों में आक्रोश एवं जन सामान्य की उत्तेजना पैदा हो गई। जिससे समाज में आपसी द्वेष फैलने की पूर्ण सद्भावना भी है, इतना ही नहीं धारा 144 एवं लॉकडाउन होने की पूर्ण संभावना हो गई, जिससे महामारी जैसी बीमारी आपदा को रोकने में एक बड़ी बाधा उत्पन्न हो गई तथा लोगों में अफवाह फैल गई। एसएसपी ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही संबंधित थाने की पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़े-

सूबे में 40 जिलों की स्थिति असंतोषजनक http://uvindianews.com/news/40-districts-in-the-state-are-unsatisfactory

आपकी राय !

हमारे राज्य में औद्योगिक मजदूरों के हित में क्या कानून है

मौसम