कोरोना को थामने में सफल हो रहे कई राज्य

Apr 30, 2020

कोरोना को थामने में सफल हो रहे कई राज्य

दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार और बंगाल जैसे राज्यों को छोड़ दें तो बाकी देश में कोरोना के हालात में तेजी से सुधार के संकेत मिल रहे हैं। हरियाणा, कर्नाटक और तमिलनाडु में कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या एक्टिव कोरोना मरीजों से कहीं ज्यादा हो गई है। उत्तर प्रदेश में संख्या तो बढ़ रही है, लेकिन ठीक हुए मरीजों को छोड़ दें तो एक्टिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी की दर थमने लगी है।

15 अप्रैल को देश में कुल 170 जिले रेड (अति संवेदनशील) जोन में थे, जो अब 129 रह गए हैं। वहीं, ग्रीन (संक्रमण का कोई मामला नहीं) जोन जिलों की संख्या 325 से घटकर 307 और ऑरेंज (संवेदनशील) जोन वाले जिलों की संख्या 207 से बढ़कर 297 पर पहुंच गई है। ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत भी 24 फीसद है। स्वास्थ्य मंत्रलय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, संक्रमितों की संख्या लॉकडाउन से पहले जहां 3 से 3.25 दिन में दोगुनी हो रही थी, वहीं अब 10.9 दिन में दोगुनी हो रही है।

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में केरल, हरियाणा और तमिलनाडु सबसे आगे है। केरल में 486 मरीजों में से 359 स्वस्थ हो चुके हैं, चार की मौत हुई है और केवल 123 एक्टिव मरीज बचे हैं। हरियाणा में कुल 329 मरीजों में से 225 स्वस्थ हो चुके हैं और पांच की मौत हुई है, जबकि एक्टिव मरीज 99 बचे हैं। तमिलनाडु में कुल 2162 मरीजों में से 1168 स्वस्थ हुए और 25 की मौत हुई है। अब वहां 969 एक्टिव मरीज बचे हैं। उत्तर प्रदेश में अब तक 2148 मरीजों में से 510 स्वस्थ हो चुके हैं और 39 की मौत हुई है। इनमें 288 मरीज तो पिछले चार दिन में स्वस्थ हुए हैं। अब यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 1599 रह गई है।

सरकार की चिंता का सबब महाराष्ट्र और गुजरात हैं। यहां 9915 मामलों के साथ महाराष्ट्र पहले और 4082 मामलों के साथ गुजरात दूसरे स्थान पर बना है। वहीं, शुरुआत में कम होने के बाद पिछले एक हफ्ते से दिल्ली में जिस तरह से नए मामले बढ़ रहे हैं, उससे यहां संक्रमण की दूसरी लहर की आशंका गहरा गई है। 19 से 23 अप्रैल तक सक्रिय मरीजों की संख्या में तेज गिरावट के बाद यहां स्थिति सुधरने की उम्मीद की थी, लेकिन 24 अप्रैल के बाद स्वस्थ होने वाले मरीजों की बढ़ती संख्या के बावजूद एक्टिव मरीज बहुत तेजी से बढ़े हैं।

जिले ग्रीन जोन और 297 ऑरेंज जोन में हुई रेड जोन के जिलों की संख्या 170 से घटकर केरल, तमिलनाडु और हरियाणा में तेजी से स्वस्थ हो रहे मरीज उत्तर प्रदेश में हालात काबू में आने के मिलने लगे हैं संकेत लेकिन, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में संक्रमण की दूसरी लहर की आशंका गहराई बदलने लगी तस्वीर |

यह भी पढ़े-

12वीं की परीक्षाएं लॉकडाउन के बाद, 10वीं की नहीं होगी http://uvindianews.com/news/12th-examinations-will-not-be-10th-after-lockdown

आपकी राय !

uniform civil code से कैसे होगा बीजेपी का फायदा ?

मौसम