मास्क और सैनिटाइजर को मिल सकता है दवा का दर्जा

Mar 16, 2020

मास्क और सैनिटाइजर को मिल सकता है दवा का दर्जा

कोरोना संकट की वजह से मास्क एवं सैनिटाइजर की मनमानी कीमत पर रोक लगाने के लिए इन दोनों वस्तुओं को दवा का दर्जा दिया जा सकता है। दवा का दर्जा मिलते ही इनकी कीमत नेशनल फार्मास्युटिकल्स प्राइसिंग अथॉरिटी (एनपीपीए) द्वारा तय होगी। उस कीमत से अधिक दाम पर इन्हें बाजार में नहीं बेचा जा सकेगा। कोरोना से बचने के उपाय में शामिल मास्क एवं सैनिटाइजर की बढ़ी मांग को देखते हुए खुदरा स्तर पर इनकी मनमानी कीमत वसूली जा रही है। हिमाचल प्रदेश ड्रग्स मैन्यूफैक्चरिंग एसोसिएशन के सलाहकार एस. सिंगला ने बताया कि 100 एमएल के सैनिटाइजर की फैक्ट्री कीमत 25 से 27 रुपये है, लेकिन बाजार में इसे 200-250 रुपये तक में बेचा जा रहा है। इसकी अधिकतम खुदरा कीमत (एमआरपी) 80-90 रुपये तक होनी चाहिए। तीन प्लाई तक के मास्क की फैक्ट्री कीमत महज एक रुपया है, जबकि इसे खुदरा बाजार में 25-50 रुपये तक में बेचा जा रहा है। इसकी अधिकतम कीमत पांच रुपये तक होनी चाहिए। तीन प्लाई के मास्क को कोरोना वायरस रोकने के लिए सुरक्षित माना जा रहा है। सैनिटाइजर के उत्पादन के लिए लाइसेंस की जरूरत होती है, लेकिन अभी कई जगहों पर अवैध तरीके से सैनिटाइजर बनाने का काम शुरू हो गया है। 27 रुपये में बनने वाला 100 एमएल सैनिटाइजर 250 में बिक रहा दवा का दर्जा मिल जाने के बाद एनपीपीए तय करेगी कीमत|

ट्रेडर से मैन्यूफैक्चरर बन रहे छोटे कारोबारी जानने के लिए लिंक पे क्लिक करेhttp://uvindianews.com/news/small-businessmen-becoming-traders-to-traders

आपकी राय !

uniform civil code से कैसे होगा बीजेपी का फायदा ?

मौसम