रिहायशी क्षेत्रों में स्टील कारखाने नहीं एनजीटी

Aug 02, 2019

रिहायशी क्षेत्रों में स्टील कारखाने नहीं एनजीटी

नई दिल्ली रिहायशी क्षेत्रों में स्टील की छंटनी और ढालने वाले कारखाने (पिकलिंग यूनिट) खोलने की इजाजत देने से एनजीटी ने साफ इन्कार कर दिया है।
एनजीटीमें दिल्ली सरकार और कारखाना मालिकों द्वारा दायर की गई सभी याचिकाओं कोखारिज कर दिया है। एनजीटी ने कहा है कि इस तरह के कारखाने (स्टील पिकलिंगयूनिट) दिल्ली के मास्टर प्लान 2021 के लिए सही नही हैं और ऐसे कारखानेप्लान में प्रतिबंधित हैं। साथ ही एनजीटी ने कहा कि मास्टर प्लान में कोईसंशोधन नहीं हुआ है और न ही दिल्ली सरकार के पास अधिकार है कि नियमों कोताक पर रख इस तरह के कारखाने खोलने की इजाजत दे।एक गैर सरकारी संगठन कीतरफ से दायर याचिका पर एनजीटी ने इस तरह के कारखाने बंद करने का आदेश दियाथा। इनकी तादाद वजीरपुर क्षेत्र में ज्यादा है और इनकी वजह से आस-पास काक्षेत्र काफी ज्यादा प्रदूषित हो चुका है।

यह भी पढ़े-

बच्चों से रेप का मामले में सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला  जिन जिलों में 100 से अधिक मामले लंबित, वहां स्थापित हों विशेष POCSO अदालते जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/the-supreme-courts-historic-verdict-in-cases-of-rape-with-children-in-more-than-100-cases-pending-in-the-districts-special-pocso-courts