अब मात्र 11 दिन में मिलने लगा है पासपोर्ट
अब मात्र 11 दिन में मिलने लगा है पासपोर्ट
नई दिल्ली, प्रेट्र : केंद्र सरकार ने बुधवार को कहा कि सामान्य परिस्थितियों में 11 दिन के भीतर पासपोर्ट मिलने लगा है। सरकार के अनुसार तत्काल श्रेणी के पासपोर्ट एक दिन में ही जारी किए जा रहे हैं।
विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सामान्य स्थितियों में पासपोर्ट जारी करने के समय को घटाकर 11 दिन कर दिया गया है। मुरलीधरन ने कहा कि आवेदक का सत्यापन करने के लिए 731 जिलों में एप लांच किया गया है। इस एप के जरिये जहां समय की बचत होगी, वहीं पासपोर्ट सत्यापन के नाम पर होने वाले भ्रष्टाचार में भी अंकुश लगेगा। दरअसल, कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने पूछा था कि लोगों को पासपोर्ट हासिल करने में परेशानी क्यों हो रही है? इसके जवाब में मंत्री ने कहा कि देश में 36 पासपोर्ट ऑफिस, 93 पासपोर्ट सेवा केंद्र और 412 पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र है।
यह भी पढ़े-