घटतौली और जमाखोरी पर भी लगेगा एनएसए-गैंगस्टर

Apr 15, 2020

घटतौली और जमाखोरी पर भी लगेगा एनएसए-गैंगस्टर

लॉकडाउन की अवधि बढ़ने के साथ ही सरकार ने इसमें सख्ती बढ़ाने का भी निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो टूक कहा है कि आपदा में कोई समाज विरोधी गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे में उन्होंने घटतौली और जमाखोरी करने वालों पर भी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) और गैंगस्टर की कार्रवाई के लिए अधिकारियों से कहा है। लॉकडाउन-2 की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर सभी मंडल और जिलों के पुलिस-प्रशासन, स्वास्थ्य व अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से निर्देशित किया। योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा लागू किया गया 21 दिन का लॉकडाउन मंगलवार रात्रि को समाप्त हो रहा था लेकिन, अच्छे परिणामों को देखते हुए इसे तीन मई तक बढ़ा दिया गया है। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने-अपने ढंग से लागू करने, शारीरिक दूरी पर लगातार फोकस करने व चिह्न्ति हॉट स्पॉट को सील कर वहां आवश्यक प्रबंध के निर्देश भी दिए। इन क्षेत्रों में मेडिकल टीम को सतर्क करते हुए मैक्रो प्लानिंग की जाए। योगी ने कहा कि बुधवार से खाद्यान्न वितरण का द्वितीय चरण शुरू हो रहा है। घटतौली और जमाखोरी पर सख्त कार्रवाई करें। ऐसे लोगों पर एनएसए और गैंगस्टर लगाया जाए। सभी जिलों में अवैध और जहरीली शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाएं। शराब तस्करी, अवैध और जहरीली शराब की बिक्री करने वालों के खिलाफ भी एनएसए और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि यह आपदा का समय है। ऐसे में समाज विरोधी गतिविधियां किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। डाकिये से वितरित करा सकते हैं पैसा मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के गरीब तबकों श्रमिकों आदि के लिए राज्य सरकार द्वारा धनराशि दे दी गई है। बैंकों में भीड़ न लगे। शारीरिक दूरी हर हाल में बनी रहे। साथ ही लोगों को धनराशि डाकिये और बैंकिंग प्रतिनिधियों के माध्यम से वितरित कराने पर विचार किया जाए।

यह भी पढ़े-

तीन मई तक नहीं चलेंगी ट्रेनें बुक की है टिकट तो जानें कैसे मिलेगा रिफंड http://uvindianews.com/news/trains-will-not-be-booked-till-may-3-so-tickets-will-be-refunded

आपकी राय !

हमारे राज्य में औद्योगिक मजदूरों के हित में क्या कानून है

मौसम