IOC की ओर से सस्‍ता पेट्रोल का ऑफर, इन लोगों को मिलेगा फायदा

Jun 01, 2019

IOC की ओर से सस्‍ता पेट्रोल का ऑफर, इन लोगों को मिलेगा फायदा

ऑनलाइन कैब सुविधा देने वाली उबर के चालकों के लिए एक अच्‍छी खबर है. दरअसल, उबर ने सरकारी इंडियन ऑयल कॉर्प लिमिटेड (आईओसीएल) के साथ एक समझौता किया है. इसके तहत देश भर में चालकों को पेट्रोल, डीजल और सीएनजी में छूट मिलेगी. हालांकि यह छूट सिर्फ आईओसीएल के पेट्रोल पंपों पर ही मिल सकेगी.

न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक इस कार्यक्रम के लिए 12,000 से ज्यादा उबर के चालक साझेदार पहले से ही रजिस्‍टर्ड हो चुके हैं. उबर इंडिया एवं साउथ एशिया के शहरों के प्रमुख प्रभजीत सिंह ने एक बयान में कहा, "इस साझेदारी का लक्ष्य ईंधन की कीमत को कम करना और उबर ऐप का इस्तेमाल अपनी आजीविका के लिए करने वाले चालक साझेदारों की सहायता करना है. "

यह भी पढ़े-

आर्थिक मोर्चे पर चीन से पिछड़ा भारत, 5 साल के सबसे निचले स्तर पर GDP, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/backward-india-on-the-economic-front-gdp-at-the-lowest-level-of-5-years

उबर ने भारत में अपनी सेवाएं अपनी वुी१इछअउङ सेवा के साथ 2013 में शुरू की थीं और अपनी प्रीमियम वुी१ सेवा की शुरुआत 2014 में की. उबर वर्तमान में देश के 31 शहरों में अपनी सेवाएं दे रही है और इसका और अधिक क्षेत्रों में विस्तार का लक्ष्य है. बता दें कि हाल ही में उबर ने 3.1 अरब डॉलर में दुबई स्थित अपनी प्रतिस्पर्धी कंपनी करीम का अधिग्रहण किया है.

यह अधिग्रहण 2020 की पहली तिमाही में पूरा होने की उम्मीद है. इससे उबर मोरक्को से लेकर पाकिस्तान तक पूरे व्यापक मध्य पूर्व क्षेत्र में करीम के वाहनों का संचालन करने और डिलीवरी व भुगतान कारोबार कर पाएगी. उबर ने कहा कि ट्रांसफर  पूरा होने के बाद भी वह करीम को एक स्वतंत्र ब्रांड बनाए रखने और अगल संचालन करने की अनुमति देगी.

यह भी पढ़े-

असम में NRC सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व सैन्यकर्मी को विदेशी घोषित करने जैसी घटनाओं पर चिंता जताई, आपत्तियों पर सुनवाई की सही प्रक्रिया अपनाने का निर्देश, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/the-nrc-supreme-court-in-assam-expressed-concern-over-the-incidents-of-ex-serviceman-declared-as-foreign-directive-to-adopt-the-correct-procedure-for-hearing-on-objections

दो दिन से सस्‍ता हो रहा पेट्रोल

बता दें कि तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती की .पेट्रोल 7 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है जबकि डीजल के दाम 12 से 13 पैसे लीटर कम हो गए हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 71.73 रुपये, 73.79 रुपये, 77.34 रुपये और 74.46 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. डीजल के दाम भी चारों महानगरों में नई कटौती के बाद क्रमश: 66.51 रुपये, 68.27 रुपये, 69.69 रुपये और 70.31 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

यह भी पढ़े-

पत्नी से की जाती है पति के परिवार के साथ रहने की उम्मीद,बिना ''न्यायोचित कारण'' के नहीं किया जा सकता है सास से अलग रहने को मजबूर-उत्तराखंड हाईकोर्ट निर्णय पढ़े, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/wife-is-expected-to-live-with-husbands-family-without-justifiable-reason-can-not-be-forced-to-separate-from-mother-in-law-read-the-uttarakhand-high-court

आपकी राय !

क्या आप ram mandir से खुश है ?

मौसम