असम में तेल कुओं की खुदाई के लिए 13000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी ONGC

असम में तेल कुओं की खुदाई के लिए 13000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी ONGC

तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) ने असम में 13,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश की घोषणा की है. इस निवेश से कंपनी अगले 5 साल में असम में 220 तेल कुओं की खुदाई करेगी.

कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि उसने असम में अन्वेषण और उत्पादन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार के साथ एक समझौता किया है. कंपनी ने कहा कि इस निवेश से राज्य में करीब 220 तेल एवं गैस कुओं की खुदाई की जाएगी.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक ओएनजीसी ने एक बयान में कहा, 'ओएनजीसी प्रधानमंत्री के आह्वान और हाइड्रोकार्बन विजन 2030 के मुताबिक साल 2022 तक आयात में 10 फीसदी की कमी लाने की दिशा में काम कर रही है.'  

देश की सबसे बड़ी ऊर्जा कंपनी है ओएनजीसी

गौरतलब है कि ओएनजीसी देश की सबसे बड़ी ऊर्जा कंपनी है. इसके पास देश भर में 3 प्लांट और 13 प्रोसेस कॉम्प्लेक्स हैं. इसके स्वामित्व में 25 हजार किलोमीटर लम्बी पाइपलाइन है जिसका संचालन यह खुद करती है. कंपनी का कुल बाजार पूंजीकरण लगभग 1.551 लाख करोड़ रुपये है. ONGC भारतीय घरेलू उत्‍पादन का लगभग 73% का योगदान करती है और कच्चे तेल की कुल आवश्यकता का लगभग 30% उत्पादन करती है. ओएनजीसी ने, भारत में 7 तेल और गैस उत्‍पादनशील बेसिनों में से 6 की खोज की है. भारत में सबसे बड़ी कंपनी ने 8.70 बिलियन टन हाइड्रोकार्बन आरक्षित भंडार स्‍थापित किए हैं.

कंपनी का 31 मार्च 2019 को समाप्त वर्ष में कुल कारोबार 1,09,654 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 26,715 करोड़ रुपये रहा. शशि शंकर ने कहा कि 2040 तक कंपनी का गैस उत्पादन बढ़कर 40 अरब घनमीटर तक पहुंचने का अनुमान है. वर्ष 2024 में इसके 32 अरब घनमीटर तक पहुंचने की उम्मीद है.

यह भी पढ़े-

जानिए, क्‍या है सिंगल यूज प्‍लास्टिक जिसके खिलाफ PM मोदी ने छेड़ दी है मुहिम, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/know-what-is-single-use-plastic-against-which-pm-modi-has-launched-a-campaign

आपकी राय !

अग्निवीर योजना से कितने युवा खुश... और कितने नहीं वोट करे और कमेंट में हमे वजह बातए ? #agniveer #agniveeryojana #opinionpoll

मौसम