प्रतीक कुमार श्रीवास्तव, उप महानिदेशक व राज्य सूचना-विज्ञान अधिकारी, उत्तर प्रदेश ने राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केंद्र, जिला इकाई-गाजियाबाद का निरीक्षण किया।

Aug 17, 2019

प्रतीक कुमार श्रीवास्तव, उप महानिदेशक व राज्य सूचना-विज्ञान अधिकारी, उत्तर प्रदेश ने राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केंद्र, जिला इकाई-गाजियाबाद का निरीक्षण किया।

जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद आज दिनांक 16/08/2019 को प्रतीक कुमार श्रीवास्तव, उप महानिदेशक व राज्य सूचना-विज्ञान अधिकारी, उत्तर प्रदेश ने राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केंद्र, जिला इकाई-गाजियाबाद का निरीक्षण किया। एनआईसी गाजियाबाद द्वारा किए जा रहे कार्यों पर संतोष व्यक्त किया व एनआईसी द्वारा विकसित पोर्टल "कन्या सुमंगला योजना" की समीक्षा की  गई। ज्ञातव्य हो कि उक्त पोर्टल का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 23 अगस्त को प्रस्तावित है। एनआईसी उत्तर प्रदेश के उप महानिदेशक ने एनआईसी गाजियाबाद के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप सरकार की योजनाओं का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से कार्यवाही सुनिश्चित की जाए ताकि जनपद गाजियाबाद में अधिक से अधिक पात्र लाभार्थी सरकार की योजनाओं का लाभ उठाते हुए विकास की मुख्यधारा में जुड़ सकें। उन्होंने एन आई सी के अधिकारियों से यह भी अपेक्षा की है कि सभी अधिकारियों द्वारा आईटी के इस युग में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दक्ष बनाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें,

यह भी पढ़े-

देश की आजादी के राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पर झंडारोहण के उपरांत सामूहिक राष्ट्रगान में भाग लिया गया जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/after-the-flag-hoisting-on-the-independence-day-the-national-festival-of-independence-of-the-country-the-national-anthem-was-participated

जिससे सभी अधिकारी एवं कर्मचारी गण आईआईटी के इस युग में लाभान्वित होकर अधिक से अधिक जनसामान्य को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने में अपनी भूमिका का निर्वहन कर सकें। उन्होंने इस अवसर पर एनआईसी के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहुत ही गंभीर हैं। अतः इस संबंध में आईजीआरएस एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर जो शिकायतें जनता की प्राप्त हो रही हैं, उनके निस्तारण करने में एनआईसी के अधिकारियों की अहम भूमिका है सभी अधिकारी गण अपने दायित्वों को गहनता के साथ समझे और कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए जिला स्तरीय अधिकारियों के माध्यम से जनता की समस्याओं का निराकरण कराने में उनका सहयोग करें ताकि सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का अधिकतम लाभ जनता को प्राप्त हो सके। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद।

यह भी पढ़े-

सरकारी एवं अर्ध सरकारी कार्यालयों में होगा झंडारोहण का कार्यक्रम, उसके उपरांत राष्ट्रीय गान का होगा आयोजन जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/flag-hoisting-program-will-be-held-in-government-and-semi-government-offices-after-that-the-national-anthem-will-be-organized