रेलवे एप पर न्यूज मुफ्त में देख सकेंगे

Jul 22, 2019

 रेलवे एप पर न्यूज मुफ्त में देख सकेंगे

रेलयात्री जल्द ही स्टेशनों पर प्रतीक्षा और सफर करते समय टीवी सीरियल, फिल्म, गाने, न्यूज, भक्ति कार्यक्रम और करेंट अफेयर्स के कार्यक्रम मुफ्त में देख सकेंगे। शुरुआत में यात्रियों को यह सुविधा 1600 स्टेशनों पर रेलवे के एप के जरिए मिलेगी। रेलवे के इन स्टेशनों पर अभी मुफ्त वाईफाई की सुविधा मौजूद है। अक्तूबर तक 4700 अन्य स्टेशनों पर भी यह सुविधा मौजूद होगी। रेलटेल कॉर्पोरेशन को यह एप विकसित करने के लिए कहा गया है। रेलटेल जल्द ही इस एप को तैयार करने के लिए टेंडर निकालेगा। रेलवे इस एप पर विज्ञापन भी चलाएगा, जो कि कमाई का मुख्य आधार होगा। यह विज्ञापन एप के होम पेज और कार्यक्रमों के बीच में चलेंगे।

यह भी पढ़े-

प्लास्टिक की मदद से बिजली के तार बनेंगे, जानने के लिए लिंक पे क्लिक http://uvindianews.com/news/electric-wire-will-help-with-plastic

स्टेशन और ट्रेन के अंदर की काम करेगा : एप केवल रेलवे स्टेशन और ट्रेन के अंदर ही काम करेगा। हालांकि एप की सेवा लेने के लिए यात्रियों को रेलवे के वाई-फाई से कनेक्ट करना होगा, तभी वो इसका फायदा ले पाएंगे। रेलवे यात्रियों को नई-नई सुविाओं देने में लगातार बढ़ोतरी कर रहा है। इसी के तहत यह कदम उठाया गया है।

यह भी पढ़े-

आधार कानून उल्लंघन के मामलों की जांच होगी, जानने के लिए लिंक पे क्लिक http://uvindianews.com/news/the-cases-of-aadhaar-law-violation-will-be-examined

आपकी राय !

Gujaraat में अबकी बार किसकी सरकार?

मौसम