राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी अब सभी नगरों में

Jul 27, 2019

राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी अब सभी नगरों में

राज्य ब्यूरो, लखनऊ: पांच नगरों में पायलट प्रोजेक्ट की आजमाइश के बाद खाद्य रसद विभाग अब प्रदेश के सभी नगरीय क्षेत्रों में अगले महीने से राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी शुरू करने जा रहा है। इसके तहत सभी 75 जिलों के राशन उपभोक्ता नगरीय क्षेत्रों में अपनी पसंद की राशन दुकान या कोटेदार चुन सकेंगे। खाद्य आयुक्त आलोक कुमार ने अगस्त से यह व्यवस्था लागू करने के निर्देश सभी जिलापूर्ति अधिकारियों को जारी कर दिए हैं। राशन उपभोक्ताओं को कोटेदारों की मनमानी से निजात दिलाने के लिए राज्य सरकार ने लखनऊ, बाराबंकी, गोरखपुर, वाराणसी व कानपुर नगर के शहरी क्षेत्रों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर छह जुलाई से राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी शुरू की थी। पायलट प्रोजेक्ट में दिलचस्पी दिखाते हुए हजारों उपभोक्ताओं ने पहले महीने में ही कोटेदार बदल दिया तो खाद्य रसद विभाग भी इसे लोगों की जरूरत मानते हुए अब पोर्टेबिलिटी को पूरे प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में लागू करने जा रहा है। खाद्य आयुक्त ने जिलापूर्ति अधिकारियों से अपने जिलों में इस सुविधा की जानकारी देने निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़े-

वाहन कलपुर्जा उद्योग में 10 लाख नौकरियां जाने का अंदेशा, कई जगह छंटनी शुरू, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/fear-of-10-lakh-jobs-in-the-auto-component-industry-starting-to-shed-many-places

आपकी राय !

क्या आप ram mandir से खुश है ?

मौसम