पांच क्विंटल पॉलिथीन पकड़ा गया, एक धरा

Jul 18, 2019

पांच क्विंटल पॉलिथीन पकड़ा गया, एक धरा

 जिला प्रशासन और प्राधिकरण की संयुक्त टीम ने बुधवार को निठारी स्थित कृष्णा कॉम्पलेक्स में एक गोदाम पर छापेमारी की कार्रवाई कर पांच सौ किलो प्रतिबंधित पॉलिथीन बरामद की है। गोदाम को सील कर दुकानदार को गिरफ्तार किया गया है।
 आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने रविवार को प्रतिबंधित पॉलिथीन के खिलाफ पड़ताल की थी। ह्यप्रतिबंध के बावजूद धड़ल्ले से पॉलिथीन का प्रयोग' नामक शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई की।

सिटी मजिस्ट्रेट शैलेंद्र कुमार मिश्र, प्राधिकरण और पुलिस अधिकारियों की संयुक्त टीम दोपहर कृष्णा कॉम्पलेक्स पहुंचे। पॉलिथीन के थोक विक्रेता छोटे कुमार के यहां टीम ने छापेमारी की । टीम ने गोदाम से भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलिथीन बरामद की। सिटी मजिस्ट्रेट शैलेंद्र मिश्र ने बताया कि पॉलिथीन के खिलाफ प्रशासन द्वारा अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत कृष्णा कॉम्पलेक्स में एक गोदाम पर छापा मारा गया। मौके से पांच कुंतल से अधिक मात्रा में प्रतिबंधित पॉलिथीन बरामद की गई है, जिसके बाद गोदाम को सील कर दिया गया है। इसके अलावा पॉलिथीन विक्रेता छोटे लाल के खिलाफ थाना सेक्टर-20 में शासन के आदेश की अवहेलना करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है। दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

छोटे दुकानदारों को हो रही थी सप्लाई: यहां से से छोटे दुकानदार और छोटे विक्रेता पॉलिथीन की खरीदारी कर रहे थे। जो शहर के मुख्य बाजारों में ले जाकर ग्राहकों को सामान देते हैं। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि शहर में प्रतिबंधित पॉलिथीन दिल्ली से लाई जा रही है। जल्द ही सीमा पर इसको लेकर कार्रवाई की जाएगी। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि प्रतिबंधित पॉलिथीन बेचने वाले थोक और फुटकार विक्रेताओं को चिन्हित किया जा रहा है।

यह भी पढ़े-

LTCG की वजह से इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग में परेशानी, क्या बढ़ेगी लास्ट डेट?, जानने के लिए लिंक पे क्लिक http://uvindianews.com/news/due-to-ltcg-the-problem-of-filing-income-tax-return-filing-what-will-be-the-last-date

आपकी राय !

अग्निवीर योजना से कितने युवा खुश... और कितने नहीं वोट करे और कमेंट में हमे वजह बातए ? #agniveer #agniveeryojana #opinionpoll

मौसम