फेक न्यूज पर रोक के लिए सिंगापुर ने बनाया कानून

May 24, 2019

फेक न्यूज पर रोक के लिए सिंगापुर ने बनाया कानून

सिंगापुर।
सिंगापुर ने फेक न्यूज (फर्जी खबरों) पर रोक लगाने के लिए एक कानून पारित किया है। इसमें फेक न्यूज के प्रकाशन को अपराध करार दिया गया है। साथ ही सरकार को यह अधिकार भी दिया गया है कि वह इस तरह की सामग्री पर रोक लगाने और हटाने का आदेश दे सकती है। इसका उल्लंघन करने बालों को दस साल तक की जेल की सजा और भारी जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़े-

मशीन के बीच में आने से युवक की मौत, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/the-death-of-the-young-man-from-the-middle-of-the-machine

आपकी राय !

क्या आप ram mandir से खुश है ?

मौसम