स्वर सागर फेडरेशन ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स के द्वारा गुरुकुल द स्कूल गाजियाबाद में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

Aug 05, 2019

स्वर सागर फेडरेशन ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स के द्वारा  गुरुकुल द स्कूल गाजियाबाद में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

स्वर सागर फेडरेशन ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स के द्वारा  गुरुकुल द स्कूल गाजियाबाद में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अलग अलग जिलों से चुने गए प्रतिभागियों ने अपना हुनर दिखाया जिसके अंतर्गत गायन, वादन, नृत्य, उनचित्रकला एवं फोटोग्राफी मुख्य ललित कलाओं की प्रतियोगिता को सम्मिलित किया गया। स्वर सागर एनसीडी दिल्ली से रजिस्टर्ड एक संस्था है जिसके अंतर्गत तीन एसोसिएशन कार्यरत हैं अप बीट, डिवाइन हर्मनी एवं सिंफनी फॉर डायवोर्स टैलेंट।
अप बीट के अंतर्गत सभी एनजीओ व अनाथालयों को तथा डिवाइन हारमनी के अंतर्गत दिव्यांग जनों (विकलांगों) को सम्मिलित किया गया जिनके लिए यह चैंपियनशिप पूर्ण रूप से निशुल्क है साथ ही साथ सिंफनी फॉर डायवोर्स टैलेंट सामान्य जनों के लिए कार्यरत है । संस्था द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया गया। सभी विजेता राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में जाएंगे । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बी एल बत्रा, रिचा सूद रहे। निर्णायक मंडल में डॉ सुनील कुमार, एस पी थापा, विवेक शर्मा, पवनेदा तिवारी आदि रहे। प्रतियोगिता में गौरव शर्मा, निवेदिता शर्मा, कमल शर्मा, मीनाक्षी शर्मा, कल्पना शर्मा, तनवीर उमर, जिया, अंजन गांगुली मेंबर उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े-

GST के मोर्चे पर सरकार को राहत, जुलाई में 1 लाख करोड़ के पार हुआ कलेक्‍शन, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/government-relief-on-the-gst-front-collections-crossed-1-lakh-crore-in-july