गठबंधन से सुरेश बंसल लड़ेंगे चुनाव, बसपा छोड़ सपा की ज्वाइन
गठबंधन से सुरेश बंसल लड़ेंगे चुनाव, बसपा छोड़ सपा की ज्वाइन
गाजियाबाद :-तीन दिनों तक चली जद्दोजहद के बाद आखिरकार बसपा के पूर्व विधायक सुरेश बंसल का गठबंधन से टिकट फाइनल हो गया है। सुरेश बंसल ने आज दोपहर करीब साढ़े बारह बजे सपा की सदस्यता ग्रहण की। बसपा सुप्रीमो मायावती के हस्तक्षेप के बाद पूर्व विधायक सुरेश बंसल को गठबंधन का प्रत्याशी बनाया गया है। सुरेश बंसल का टिकट फाइनल होते ही सुरेन्द्र कुमार मुन्नी के खेमे में मायूसी का आलम है।
यह भी पढ़े -
अनिल अंबानी ने मुकेश की मदद से चुकाया एरिक्सन का बकाया भइया-भाभी को कहा-थैंक्स जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे http://uvindianews.com/news/anil-ambani-asks-ericsons-outstanding-brother-in-law-to-help-with-mukesh
हालांकि सुरेन्द्र कुमार मुन्नी के खेमे के लोग पार्टी हाईकमान के निर्णय को सर्वोपरि बता रहे हैं। सुरेन्द् कुमार मुन्नी से इस संबंध में बात करने का प्रयास किया गया लेकिन मोबाइल उन्होंने अपने बेटे को दे दिया। सुरेन्द्र कुमार मुन्नी के बेटे ने निवाण टाइम्स को बताया कि अब चुनाव सुरेश बंसल लड़ेंगे। सपा के महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी ने बताया कि पूर्व विधायक सुरेश बंसल को सपा की सदस्यता ग्रहण कराई गई है। पार्टी हाईकमान के निर्देश पर सभी कार्यकर्ता जी जान से उन्हें चुनाव लड़ाएंगे। अब यह तय हो गया है कि सुरेश बंसल साइकिल के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगे।
यह भी पढ़े -
सिर्फ छह माह के योगदान पर ले सकेंगे सुपर स्पेशिएलिटी इलाज जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे http://uvindianews.com/news/super-specialty-treatment-will-be-able-to-take-on-only-six-months-contribution