उत्थान समिति द्वारा अवंतिका में कम्बल व खिचड़ी का वितरण किया गया ।
उत्थान समिति द्वारा अवंतिका में कम्बल व खिचड़ी का वितरण किया गया ।
उत्थान समिति द्वारा अवंतिका में कम्बल व खिचड़ीका वितरण किया गया । इसके साथ ही सभी को कॉटनके थैले भी वितरित किये गये ताकी लोगों को पर्यावरण के लिए जागरुक किया जा सके । इस कार्यक्रम में 250 लोगों को कम्बल व खिचड़ीका वितरण किया गया ।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उत्थान समिति के महासचिव बबिता सिंह ने कहा की हमें पर्यावरण के प्रति सजग रहना चाहिये ताकी हमारे बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो सके । वायुमण्डल में आक्सीजन की कमी हो गयी है जिसकी पूर्ति हम सिर्फ़ पेड़ लगा कर ही कर सकते हैं । अतः पेड़ों को बचाना होगा ताकिआक्सीजन की मात्रा बढ़ाई जा सके । पोलीथीन का इस्तेमाल बंद करना होगा तभी पर्यावरण की रक्षा की जा सकती है । उन्होंने कहा की हमारी संस्था विगत 15 वर्षों से स्वच्छ, हरित एवं स्वस्थ भारत के निर्माण के लिए कार्यरत है । हमें पर्यावरण के ध्यान की आवश्यकता है तथा पोलीथीन का प्रयोग नहीं करना चाहिये कार्यक्रम में श्री जीतेन्द्र चौधरी, जे एन सचान, राजीव श्री वास्तव, राजकुमार शर्मा, बबिता सिंह, मंजूलता सिंह, हेमलता शर्मा, राजेश शर्मा, राजेश सिंह नागर, मनोज कुमार, राजेश कुमार,वरुण,नरेश,कविता,अर्चना,रजनी,नीरज, अशोक ,इत्यादि लोग मौजूद थे|
यह भी पढ़े-
सायरस मिस्त्री को टाटा संस के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में बहाल करने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/supreme-court-stays-the-decision-to-reinstate-cyrus-mistry-as-acting-president-of-tata-son