7 महीने में सबसे ज्‍यादा महंगा हुआ पेट्रोल, चेक करें नई रेट लिस्‍ट

Jul 18, 2019

7 महीने में सबसे ज्‍यादा महंगा हुआ पेट्रोल, चेक करें नई रेट लिस्‍ट

पेट्रोल की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है. गुरुवार को दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल के दाम 8 पैसे बढ़ गए जबकि कोलकाता में 12 पैसे और चेन्नई में 9 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की नई कीमत क्रमश: 73.35 रुपये, 75.77 रुपये, 78.96 रुपये और 76.18 रुपये प्रति लीटर है. दिल्‍ली में पेट्रोल के भाव 7 महीने के उच्‍चतम स्‍तर पर हैं. बता दें कि इससे पहले दिल्ली में 28 नवंबर 2018 को पेट्रोल 73.57 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था.

बुधवार को स्थिर थे भाव

इससे पहले बुधवार को पेट्रोल के दाम स्थिर रहे थे. तेल विपणन कंपनियों ने बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया. बता दें कि 5 दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के भाव में 45 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो गई है. हालांकि डीजल के भाव में लगातार छठे दिन कोई बदलाव नहीं हुआ. चारों महानगरों में डीजल के दाम पूर्ववत क्रमश: 66.24 रुपये, 68.31 रुपये और 69.43 रुपये और 69.96 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं.

यह भी पढ़े-

LTCG की वजह से इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग में परेशानी, क्या बढ़ेगी लास्ट डेट?, जानने के लिए लिंक पे क्लिक http://uvindianews.com/news/due-to-ltcg-the-problem-of-filing-income-tax-return-filing-what-will-be-the-last-date

कच्‍चे तेल का हाल

विदेशी बाजार में कच्चे तेल के दाम में इस सप्ताह बीते दिनों के दौरान तकरीबन तीन डॉलर की नरमी आई है. पिछले सप्ताह के आखिर में ब्रेंट क्रूड का भाव 66.72 डॉलर प्रति बैरल था जबकि डब्ल्यूटीआई का भाव पिछले सप्ताह 60.21 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था. यह नरमी अमेरिका में गैसोलीन के भंडार में जबरदस्त इजाफा होने से प्रेरित रही. हालांकि अमेरिकी एजेंसी इनर्जी इन्फॉर्मेशन की हालिया रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार पिछले सप्ताह थोड़ा घटा ही है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की मानें तो बुधवार को ईआईए द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में कच्चे तेल का उत्पादन पिछले सप्ताह औसतन 120 लाख बैरल रोजाना रहा.

यह भी पढ़े-

सुप्रीम कोर्ट का अहम आदेश, ठेकेदार के कर्मी नियमित नहीं हो सकते, जानने के लिए लिंक पे क्लिक http://uvindianews.com/news/the-important-order-of-the-supreme-court-the-contractors-staff-can-not-be-regular1

आपकी राय !

uniform civil code से कैसे होगा बीजेपी का फायदा ?

मौसम