मनोहर पर्रिकर के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर, अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार तक ने जताया दुख

Mar 18, 2019

मनोहर पर्रिकर के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहरए अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार तक ने जताया दुख

मुंबई: गोवा के सीएम और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर नहीं रहे. कैंसर से लंबे वक्त तक लड़ने के बाद आज उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली.मनोहर पर्रिकर 63 साल के थे.उनके जाने से देश में गम का माहौल है. राजनेता ही नहीं बल्कि,आम जन और सिनेमाई सितारे भी उनके निधन से दुखी हैं और अपनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं.अमितभा बच्चन ने लिखा गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर नहीं रहे.अंदर से एक सज्जन व्यक्ति, सादगी भरा आचरण और बेहद सम्मानित.कुछ पल उनके साथ गुज़ारा था.बेहद प्रतिष्ठित.बहादुरी के साथ अपनी बीमारी से लड़े.दुआएं और संवेदनाएं अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने निधन पर दुख जताते हुए अपनी संवेदना प्रकट की है और साथ ही इस दुख की घड़ी में मुख्यमंत्री पर्रिकर के परिवार को ताकत में मिले ऐसी दुआ की है.अक्षय कुमार ने दुख जताते हुए लिखामनोहर पर्रिकर जी की निधन की खबर सुनकर बेहद दुखी हूं.मैं खुद को किस्मत वाला समझता हूं कि मैंने उनसे मुलाकात की और उन जैसे बेहतरीन इंसान को जाना. उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.

यह भी पढ़े -

सिर्फ छह माह के योगदान पर ले सकेंगे सुपर स्पेशिएलिटी इलाज जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे http://uvindianews.com/news/super-specialty-treatment-will-be-able-to-take-on-only-six-months-contribution

अभिनेत्री निमरत कौर ने भी मनोहर पर्रिकर के निधन पर संवेदना व्यक्त की है.उन्होंने लिखा मनोहर पर्रिकर जी के निधन पर गहरी संवेदना प्रकट करती हूं.उनके सभी चाहने वालों को ताकत मिले ऐसी दुआ करती हूं. आपको बता दें कि सीएम मनोहर पर्रिकर का सोमवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ राज्य में अंतिम संस्कार किया जाएगा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सभी केंद्रीय मंत्री कल गोवा पहुंचेंगे और मनोहर पर्रिकर को श्रद्धांजलि देंगे.मनोहर पर्रिकर लंबे समय से बीमार चल रहे थे.पिछले साल फरवरी में उन्हें अग्नाशय (पैंक्रियाटिक) के कैंसर से पीड़ित होने की पुष्टि हुई थी.वह अमेरिका,मुंबई और दिल्ली में इलाज करा चुके थे.हाल में समय-समय पर वह एम्स में इलाज के क्रम में आते रहते थे|

यह भी पढ़े -

अविश्वसनीय तथ्य जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे http://uvindianews.com/news/unbelivable-facts