जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय की प्रेरणा से एनडीआरएफ कैंपस में 2200 पौधे रोपित।

Aug 10, 2019

जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय की प्रेरणा से एनडीआरएफ कैंपस में 2200 पौधे रोपित।

जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय की प्रेरणा से एनडीआरएफ कैंपस में 2200 पौधे रोपित। प्रदेश सरकार के वृक्षारोपण महाकुंभ को सफल बनाने में एनडीआरएफ का विशेष योगदान वृक्षारोपण महाकुंभ के अंतर्गत आज 9 अगस्त को एनडीआरएफ के 75 एकड़ में फैले प्रांगण में वृहद वृक्षारोपण महोत्सव का आयोजन किया गया । आज के कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद श्री अनिल अग्रवाल, उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य चिकित्सा एवं जन कल्याण विभाग देवेश चतुर्वेदी, जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय, उप जिलाधिकारी आदित्य प्रजापति , एनडीआरएफ 8वीं वाहिनी के कमांडेंट पी के श्रीवास्तव , मुख्य विकास अधिकारी रमेश रंजन , मुख्य चिकित्सा अधिकारी एन के गुप्ता,  जिला वन विभाग अधिकारी दीक्षा भंडारी,  जिला विद्यालय निरीक्षक रविदत्त ,उप जिला विद्यालय निरीक्षक ज्योति दीक्षित, परियोजना अधिकारी पीएन दीक्षित के साथ रमा त्यागी संध्या त्यागी , सुमन सिंह , सुमित गौतम , पार्षद राजेंद्र तितोरिया प्रमुख रूप से उपस्थित रहे । कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी अतिथियों को पौधे भेंट कर उनका स्वागत किया गया । रेडकॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल , सिल्वर शाइन स्कूल के छात्रों के साथ 8वीं वाहिनी के सैकड़ों जवानों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग कर पौधारोपण किया। आज कुल मिलाकर 2200 पौधे रोपित किए गए। 8वीं वाहिनी के कमांडेंट पीके श्रीवास्तव ने बताया कि एनडीआरएफ में पिछले साल भी लगभग 5000 पौधे लगाए गए थे जो आज भी सुरक्षित है और पोषित हो रहे हैं।

यह भी पढ़े-

गाजियाबाद तथा लखनऊ नगर निगम में प्रोजेक्ट मैनेजमेन्ट यूनिट गठित किये जाने के मुख्य सचिव के निर्देश जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे

http://uvindianews.com/news/instructions-of-the-chief-secretary-to-set-up-project-management-units-in-ghaziabad-and-lucknow-municipal-corporation

जिलाधिकारी  अजय शंकर पांडेय ने इस कार्यक्रम की शुरुआत हरियाली तीज से करने का स्वागत किया।  उन्होंने कहा महिलाएं अपने स्वभाव से ही देखभाल करने और संरक्षण करने में माहिर होती हैं । प्रशासन द्वारा महिलाओं को इस कदम से जोड़ना इसकी सफलता की कहानी स्वयं बयान करेगी । प्रमुख सचिव देवेश चतुर्वेदी ने वृक्षारोपण का महत्व बताते हुए कहा कि जान है तो जहान है के फलसफे को अब हमें अलग नजरिए से सोचना होगा, क्योंकि जहान में हवा होगी तभी जान बचना और बचाना संभव होगा।  अतः हमारी प्राथमिकता वृक्षारोपण होना चाहिए । राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री जी का 22 करोड़ पौधारोपण का तात्पर्य यह था कि औसतन प्रत्येक व्यक्ति अगर एक पौधा लगाए और उसे संरक्षित करें तो यह अपने आप में मील का पत्थर साबित हो सकता है। हम यह मानकर चलें कि हम यह काम अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए कर रहे हैं। प्रशासन की इस पहल की उन्होंने भूरी भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम के अंत में सभी अधिकारियों, जवानों और छात्रों ने मिलकर पौधारोपण अभियान चलाया। कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा विभाग की  पर्यावरण टीम की विनीता त्यागी ,डॉ रश्मि दुबे ,अर्चना शर्मा, रेनू चौधरी और आरती वर्मा का सहयोग रहा । कार्यक्रम का संचालन पूनम शर्मा ने किया। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद।

यह भी पढ़े-

अजय शंकर पांडेय का समस्त जनपद वासियों से आह्वान 9 अगस्त को आयोजित होने वाले वृक्षारोपण महाकुंभ में अधिक से अधिक सहभागिता दर्ज कराए जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/ajay-shankar-pandeys-call-to-all-district-residents-to-register-maximum-participation-in-tree-plantation-mahakumbh-to-be-held-on-august-9

आपकी राय !

Gujaraat में अबकी बार किसकी सरकार?

मौसम