दिल्ली, लखनऊ, पटना सहित देश के 10 शहर होंगे अब भिखारियों से मुक्त
दिल्ली, लखनऊ, पटना सहित देश के 10 शहर होंगे अब भिखारियों से मुक्त
सबकुछ तय योजना के तहत हुआ तो दिल्ली, लखनऊ, पटना और इंदौर सहित देश के 10 प्रमुख शहर अगले दो साल में भिखारियों या भिक्षावृत्ति से पूरी तरह से मुक्त हो जाएंगे। सरकार ने इसे लेकर एक विस्तृत योजना बनाई है, जिसमें सभी भिखारियों के पुनर्वास से लेकर समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का काम होगा। अप्रैल से काम शुरू हो जाएगा। यदि यह पहल सफल रही तो अगले कुछ साल में देश के सौ और बड़े शहरों को भिखारियों से मुक्त कर दिया जाएगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रलय ने मिशन 2022 के तहत यह चुनौतीपूर्ण काम हाथ में लिया है। वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट में भिखारियों के पुनर्वास के लिए सौ करोड़ रुपये का एलान किया गया है, जबकि इससे पहले यह बजट सिर्फ 25 करोड़ ही था। मंत्रलय से जुड़े अधिकारियों की मानें तो इस पहल से शहरों की साख भी बेहतर होगी। इस योजना में शामिल किए गए सभी 10 शहरों से एक्शन प्लान मांगा गया है। इंदौर ने प्लान मंत्रलय को दे भी दिया है। इस योजना के तहत भिक्षावृत्ति के काम में लगे लोगों के लिए इन शहरों में रेसक्यू सेंटर खोले जाएंगे जो नगर निगमों और एनजीओ के माध्यम से संचालित किए जाएंगे। इसके साथ ही इन्हें रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी सुविधाओं से जोड़ा जाएगा। ये हैं 10 शहर : योजना में जिन 10 शहरों को शामिल किया गया है उनमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, नागपुर, इंदौर, पटना और लखनऊ शामिल हैं |
यह भी पढ़े-
खुली मिठाई पर भी लिखी होगी एक्सपायरी डेट जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/expiry-date-will-also-be-written-on-open-sweets