पानी के साथ घर में आया मांस का टुकड़ा, शिकायत
पानी के साथ घर में आया मांस का टुकड़ा, शिकायत
वसुंधरा सेक्टर-2बी में सोमवार को पानी के साथ मांस का एक टुकड़ा भी एक घर में बह आया। मामले की शिकायत उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों ने आशंका जताई गई है कि परिवार के घर की छत पर रखी पानी की टंकी में किसी पक्षी ने यह टुकड़ा डाल दिया होगा, हालांकि परिवार का कहना है कि टंकी का ढक्कन खुला नहीं था।
वसुंधरा-दो बी निवासी अरवद ने बताया कि सोमवार सुबह गंगाजल की सप्लाई शुरू होने के बाद वह पानी भर रहे थे। इस दौरान ही पानी के साथ मांस का टुकड़ा भी आ गया। इसकी जानकारी आरडब्ल्यूए पदाधिकारी और आसपास रहने वाले अन्य लोगों को दी गई। हालांकि, किसी और घर में पानी संग मांस का टुकड़ा नहीं आया। ट्रांस हडन रेजीडेंटस वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश चंद्र शर्मा ने जलकल के महाप्रबंधक से शिकायत कर जांच की मांग की है। अवर अभियंता सोमेंद्र तोमर ने बताया आशंका है कि पानी की टंकी का ढक्कन खुला रह गया होगा। किसी पक्षी ने वह मांस का टुकड़ा उसमें डाल दिया हो।
यह भी पढ़े-
पेंशन की जानकारी के लिए नहीं जाना पड़ेगा दफ्तर http://uvindianews.com/news/no-office-will-have-to-go-for-pension-information