खाली भूखंडों के आवंटन निरस्त होंगे
खाली भूखंडों के आवंटन निरस्त होंगे
गाजियाबाद : दस वर्षों से खाली पड़े भूखंडों का आवंटन निरस्त करने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। जीडीए ने ऐसे 700 भूखंड स्वामियों को नोटिस भेजा था। नक्शा स्वीकृत कराकर भूखंड पर निर्माण शुरू कराने कराने के लिए एक माह का वक्त दिया गया था। यह वक्त पूरा हो चुका है। ज्यादातर भूखंड स्वामियों ने नक्शा स्वीकृत नहीं कराया है। खाली भूखंड सबसे ज्यादा इंदिरापुरम, वैशाली और कौशांबी में हैं। इसके अलावा गोच्वदपुरम, शास्त्रीनगर, कविनगर, वैशाली, राजनगर, संजयनगर, प्रताप विहार में भूखंड खाली हैं। जीडीए मान रहा है कि यह भूखंड निवेशकों ने लाभ कमाने के लिए खरीदे हैं। जल्द इनका आवंटन निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
यह भी पढ़े-