उत्थान समिति द्वारा भण्डारे के साथ वृक्ष भण्डारे का भी आयोजन

Aug 07, 2019

उत्थान समिति द्वारा भण्डारे के साथ वृक्ष भण्डारे का भी आयोजन

उत्थान समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी सावन के अवसर पर नोएडा श्रम विभाग सेक्टर -3 के नीचे एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस भण्डारे को शुरू करने के पहले कन्या पूजन किया गया। भण्डारे की ख़ास बात यह रही की इस अवसर पर वृक्ष भण्डारे का भी आयोजन किया गया तथा लोगों को गमले में लगे हुए पौधों को वितरित किया गया। ताकि लोगों को वृक्षों की महत्ता मालूम चले और लोग पर्यावरण के प्रति सचेत हो। इस अवसर पर चेयरमैन सत्येन्द्र सिंह ने कहा की हमारे वायु मण्डल से आक्सीजन जिस तेजी से ख़त्म हो रही है यह बड़ी ही चिन्ता का विषय है तथा वृक्ष ही आक्सीजन के अच्छे स्रोत हैं अतः हमें इनकी उपयोगिता को समझना चाहिए तथा अपने घरों, कारखानों एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों के आसपास अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए साथ ही उनकी देखभाल की भी जिम्मेवारी लेनी चाहिए तभी हमारे वायु मण्डल में आक्सीजन की मात्रा बढ़ेगी। हमें अधिक से अधिक पीपल , नीम , वट , पिलखन , इत्यादि के ऐसे पौधे लगाने चाहिए जो की अधिक मात्रा में आक्सीजन देते हैं और वायु मण्डल को स्वच्छ भी रखते हैं। इस अवसर पर आर सी माथुर , राघवेंद्र सिंह , आई एस वर्मा , डॉ ए के सिंह (सहायक श्रमायुक्त ), प्रभाकर मिश्रा (सहायक श्रमायुक्त ), महेश सिंह (सहायक भविष्य निधि आयुक्त ) गंगेश्वर दत्त शर्मा, एस के सिन्हा , सुजीत सिन्हा इत्यादि लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़े-

सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले की रोज़ाना सुनवाई हुई शुरू, ये रहीं खास बातें जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/daily-hearing-of-ayodhya-case-started-in-supreme-court-these-special-things

 

आपकी राय !

हमारे राज्य में औद्योगिक मजदूरों के हित में क्या कानून है

मौसम