लोकसभा / भाजपा में पहली बार आडवाणी का टिकट कटा गांधीनगर से अमित शाह, वाराणसी से मोदी लड़ेंगे
लोकसभा / भाजपा में पहली बार आडवाणी का टिकट कटा गांधीनगर से अमित शाह, वाराणसी से मोदी लड़ेंगे
भाजपा ने 184 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की,20 महिलाओं को टिकट; मप्र-बिहार की सीटों पर ऐलान नहीं
91 साल के आडवाणी 1989 से 2014 तक लगातार 8 बार लोकसभा सदस्य रहे, उन्होंने गांधीनगर से 6 बार चुनाव जीता
राजस्थान से 16 प्रत्याशी तय,14 मौजूदा सांसदों को टिकट,2 पर नए चेहरे
राहुल के खिलाफ अमेठी से दोबारा स्मृति को टिकट, मुरली मनोहर की सीट कानपुर के बारे में अभी घोषणा नहीं
नई दिल्ली भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए गुरुवार को 184 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोबारा वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे। गांधीनगर से लालकृष्ण आडवाणी की जगह भाजपा अध्यक्ष अमित शाह चुनाव मैदान में उतरेंगे। माना जा रहा है कि आडवाणी खुद रिटायर नहीं हो रहे थे, ऐसे में पार्टी ने यह कदम उठाया। नागपुर से पूर्व पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी और लखनऊ से राजनाथ सिंह को ही टिकट दिया गया है। पहली लिस्ट में स्मृति ईरानी, हेमा मालिनी, पूनम महाजन, प्रीतम मुंडे समेत 20 महिलाओं को टिकट दिए गए हैं।
यह भी पढ़े-
Private Sector Employees: मिलेगी 20 लाख रुपये तक की टैक्स फ्री गैच्युटी जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/private-sector-employees-tax-free-gratuity-up-to-rs-20-lakh
8 बार सांसद रहे आडवाणी पहली लिस्ट में नहीं, मुरली मनोहर पर सस्पेंस 91 साल के आडवाणी ने 1989 में अपना पहला लोकसभा चुनाव दिल्ली से जीता था। इसके बाद से 2014 तक वे लगातार 8 बार लोकसभा सदस्य रहे। इनमें से गांधीनगर से उन्होंने 6 बार चुनाव जीता। 85 साल के मुरली मनोहर जोशी ने पिछली बार मोदी के लिए वाराणसी सीट छोड़कर कानपुर से चुनाव लड़ा था और जीता था। भाजपा की पहली लिस्ट में कानपुर के बारे में अभी घोषणा नहीं की गई है। उधर, स्मृति ईरानी को दोबारा अमेठी से टिकट दिया गया है। वे पिछली बार भी यहीं से राहुल गांधी के खिलाफ लड़ी थीं।
यह भी पढ़े-
कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने नई योजना को दी मंजूरी जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/employees-state-insurance-corporation-approves-new-plan
मप्र-बिहार से घोषणा नहीं, राजस्थान से 14 मौजूदा सांसदों को टिकट, उप्र से 6 के टिकट कटे
मप्र-बिहार माना जा रहा था कि यहां से उम्मीदवारों की घोषणा होगी। लेकिन दोनों राज्यों से नामों का ऐलान नहीं किया गया है। राजस्थान राज्य से 16 प्रत्याशी भाजपा ने तय किए हैं। इनमें से 14 मौजूदा सांसदों को टिकट दिया गया है। इनमें गंगानगर से निहाल चंद को दोबारा टिकट मिला है। वे पिछली बार भी जीते थे। मोदी सरकार के पहले कैबिनेट फेरबदल में उन्होंने इस्तीफा दिया था। यौन उत्पीड़न के आरोपों के चलते वे विपक्ष के निशाने पर थे। भाजपा ने अजमेर से भागीरथ चौधरी को टिकट दिया है। लोकसभा उपचुनाव में यहां से कांग्रेस जीती थी। छत्तीसगढ़ राज्य से अभी भाजपा ने 5 नाम तय किए हैं। पांचों पर मौजूदा सांसदों के टिकट काटकर नए चेहरों को मौका दिया गया है। उप्र पहली सूची में छह सांसदों के टिकट कटे हैं। संभल से सत्यपाल सैनी की जगह परमेश्वरलाल सैनी,शाहजहापुर से कृष्णा राज केंद्रीय मंत्री की जगह अरुण सागर, आगरा से रामशंकर कठेरिया की जगह यूपी के मंन्त्री एसपी बघेल, फतेहपुर सीकरी से बाबूलाल की जगह राजकुमार चाहर, हरदोई से अंशुल की जगह जयप्रकाश रावत, मिश्रिख से अंजुबाला की जगह अशोक रावत को प्रत्याशी बनाया गया है।
यह भी पढ़े-
मनोहर पर्रिकर: जब 2013 में मोदी पर आनाकानी थी तब सबसे पहले उन्होंने कहा था,मोदी घोषित हों PM उम्मीदवार जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/manohar-parrikar-when-modi-came-to-modi-in-2013-first-he-had-said-that-modi-would-be-declared-pm-candidate