आजादपुर मंडी का एक और कारोबारी कोरोना संक्रमित

Apr 24, 2020

आजादपुर मंडी का एक और कारोबारी कोरोना संक्रमित

आजादपुर मंडी में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बृहस्पतिवार को मंडी में अदरक का कारोबारी कोरोना से संक्रमित पाया गया। कारोबारी का उपचार साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में किया जा रहा है। मंडी में अब तक कोरोना के तीन मामले सामने आ चुके है। जबकि एक कोरोना संदिग्ध मजदूर की रिपोर्ट आज यानि शुक्रवार को आएगी, उसे अभी घर पर क्वारंटाइन में रहने को कहा गया है।

वहीं बीते मंगलवार को कोरोना से संक्रमित एक कारोबारी की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मृतक के संपर्क में आए 21 लोगों की जांच के नमूने लिए हैं। इनमें मृतक के परिजन व मजदूर शामिल हैं। रिपोर्ट दो दिन में आने की उम्मीद जताई जा रही है। फिलहाल इन सब को क्वारंटाइन में रखा गया है।

हालांकि बृहस्पतिवार को मंडी के जिस कारोबारी को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है वह बीते एक माह से मंडी में नही आ रहे थे। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीज के संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटा रही है। गौरतलब है कि आजादपुर मंडी में कोरोना के अब तक तीन मामले सामने आ चुके है। इनमें एक की मौत हो गई है। इसके साथ मंडी में काम करने वाले करीब 22 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट अभी आनी है। अधिकारियों को अंदेशा है कि मंडी में कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या और बढ़ सकती है।

यह भी पढ़े-

छुट्टी के दौरान दुर्घटना में अशक्त कर्मी को अशक्तता पेंशन पाने का हक नहीं http://uvindianews.com/news/disabled-workers-not-entitled-to-get-disability-pension-during-accident-during-holiday

आपकी राय !

हमारे राज्य में औद्योगिक मजदूरों के हित में क्या कानून है

मौसम