वार्ड 56 की सम्मानित जनता से सत्येंद्र सिंह की अपील

Dec 15, 2022

वार्ड 56 की सम्मानित जनता से अपील 
कृपया प्रत्याशी उसे चुने जिसने कुछ करके दिखाया हो 

वार्ड 56 के एक हिस्से में जितनी मेरी ताक़त थी उतना काम मैंने किया है और इसको मैं आपके सामने एक मॉडल के रूप में पेश करता हूँ । की ऐसा पूरे वार्ड में हो सकता है यदि आप चाहें ।
वार्ड 56 में मैंने नीचे लिखे कार्य किए हैं क्या आपको लगता है की ये ग़लत है तो कृपया बताएँ 


क्या मैंने कालोनी में पार्कों का सौंदर्यीकरण करके ग़लत काम किया है ?

क्या पार्कों में बच्चों के खेलने के लिए झूले लगवा कर ग़लत काम किया है ?

क्या बैठने के लिए बेंचें लगवा कर ग़लत काम किया है ?

क्या महाराणा प्रताप चौक का सौंदर्यीकरण करके ग़लत काम किया है ?

क्या चौराहे और पार्कों में फ़्लड लाइटें लगवा कर ग़लत काम किया है ?

क्या पार्कों और चौराहों पर कालोनी की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवा कर ग़लत काम किया है ? क्या इससे लोगों की निजता का हनन हो रहा है या संदिग्धों पर चौबीसों घंटे नज़र रखी जा रही है ? 

क्या पार्कों में हरियाली के लिए पौधे लगाकर ग़लत काम किया है ?

क्या पार्क में लाइब्रेरी बना कर ग़लत काम किया है ?

क्या खेलने के लिए बैडमिंटन कोर्ट बना कर ग़लत काम किया है ?

क्या नालों की सफ़ाई न होने पर ख़ुद आपके साथ मिलकर नालों की सफ़ाई करके ग़लत काम किया है ?

क्या हमने क्षेत्र में हेल्थ चेक अप कैम्प लगवा कर ग़लत काम किया है ?

क्या ख़ाली पड़े प्लाटों को जे सी बी से साफ़ करवा कर ग़लत काम किया है ?

क्या कालोनी में सांस्कृतिक कार्यक्रम करवा कर हमने ग़लत कार्य किया है ? 

- कोरोना काल में रोज़ 500 लोगों को ख़ाना पहुँचाया । हज़ारों लोगों को कोरोना किट ( दवाइयाँ ) वितरित की । क्या यह भी ग़लत है ?

क्या तिरंगा फहरा कर हमने ग़लत कार्य किया है ? पूरे वार्ड में स्थाई पोल नहीं है तिरंगा फहराने के लिए मैंने स्टील का 17 फीट का पोल उत्थान वाटिका में लगवाया क्या ये ग़लत है ?

राजनगर सेंट्रल पार्क में देश का सबसे ऊँचा 117 फीट स्टेनलेस स्टील के पोल पर तिरंगा फहराया और इस पार्क का सौंदर्यीकरण किया और इसकी हम पिछले पाँच वर्षों से देखभाल कर रहे हैं । सिर्फ़ तिरंगे की शान के लिए । क्या ये ग़लत है ?

आदरणीय मोदी जी की हर घर तिरंगा में बढ़चढ़ कर भाग लेना , हर घर में तिरंगा लगवाना । तिरंगा यात्रा निकाला । क्या ये ग़लत है ?

भारत से चीन गए प्रतिनिधि मंडल में शामिल होकर चीन की यूनान एवं डाली यूनिवर्सिटी में पर्यावरण पर लेक्चर दिया । क्या ये ग़लत है ?

भारत से यूरोप स्थित बेलग्रेड - जलातिबोर - सर्बिया में ओपन वर्ल्ड समिट -2022 में वहाँ के राष्ट्रपति द्वारा आमंत्रित किए जाने पर वहाँ जाकर पर्यावरण पर लेक्चर दिया । इसमें 52 देशों के प्रतिनिधि मंडल ने भाग लिया था । क्या ये ग़लत है ।

पर्यावरण एवं स्वच्छता के लिए विभिन्न कार्यक्रम लोगों को जागरूक करने के लिए करवाता हूँ क्या ये ग़लत है ?

भारतीय संस्कृति एवं भारतीय लोक कला एवं लोक कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कार्यक्रम करवाता हूँ क्या ये ग़लत है ?

कई अवार्ड मिले हैं जैसे डॉ एपी जे अब्दुल कलाम अवार्ड , स्वच्छता वारियर अवार्ड, वर्ल्ड बुक अवार्ड , इत्यादि क्या ये भी ग़लत है ?

हम आपसे सिर्फ़ इसलिए पूछ रहे है क्योंकि कुछ लोगों को इससे कष्ट हुआ है । क्योंकि उन्होंने सत्ता और पॉवर में रहते हुए भी कुछ नहीं किया है ।

ये सभी काम तब किए हैं जब हमारे पास कोई पॉवर नहीं है । हमारे पास कोई अपना फण्ड नहीं है । हमारी बातों को अधिकारी आसानी से सुनते नहीं हैं क्योंकि हमारे पास पॉवर नहीं है । 
उपरोक्त सभी कार्यों को करवाने में वार्ड 56 की जनता का पूरा सहयोग मिला है । इसके लिए हम आपके सदैव ऋणी रहेंगे ।

आपकी राय !

क्या आप ram mandir से खुश है ?

मौसम